सोना-चांदी बाजार में भारी गिरावट ऑनलाइन सोना-चांदी बाजार में आज बड़ी गिरावट देखी गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 14 नवंबर को 10 ग्राम सोने की कीमत 1760 रुपए गिरकर 124794 रुपए पर पहुंच गई जबकि कल यह 126554 रुपए थी। चांदी के भाव में भी कमजोरी दर्ज की गई जिससे कीमती धातुओं के बाजार में मंदी का रुझान हावी रहा। अडाणी ग्रुप का 1 लाख करोड़ का मेगा निवेश प्लान अडाणी ग्रुप ने आंध्र प्रदेश में अगले 10 वर्षों में 1 लाख करोड़ रुपए निवेश का बड़ा ऐलान किया है। यह निवेश पोर्ट्स सीमेंट डेटा सेंटर एनर्जी और एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग में होगा। ग्रुप अब तक राज्य में 40000 करोड़ रुपए लगा चुका है। आंध्र प्रदेश इन्वेस्टर समिट में करण अडाणी ने $15 बिलियन के विजाग टेक पार्क का विज़न पेश किया जो ग्रीन एनर्जी से चलने वाला हाइपरस्केल डेटा सेंटर इकोसिस्टम होगा। असम में भी अडाणी ग्रीन और अडाणी पावर 63000 करोड़ का निवेश करेंगे। यूरोप की डिजिटल जांच के बाद गूगल के बड़े बदलाव यूरोपीय आयोग की नई डिजिटल प्रतिस्पर्धा जांच शुरू होने के एक दिन बाद ही गूगल ने अपनी विज्ञापन सेवाओं में बड़े बदलावों की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि उनका प्रस्ताव फैसले का पूर्ण समाधान करता है और यदि व्यवधानकारी बदलाव किए गए तो हजारों यूरोपीय प्रकाशक और विज्ञापनदाता प्रभावित होंगे जो अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए गूगल के टूल का उपयोग करते हैं। एपल–ओपनएआई की कानूनी लड़ाई को झटका एपल और ओपनएआई को टेक अरबपति एलन मस्क की कंपनी एक्स कॉर्प द्वारा दायर मुकदमे में झटका लगा है। टेक्सास की अदालत ने स्मार्टफोन और जनरेटिव एआई चैटबॉट बाजार में कथित एकाधिकार की साजिश से जुड़े इस केस को खारिज करने से इनकार कर दिया। अमेरिकी जिला जज मार्क पिटमैन ने दोनों कंपनियों के तर्कों को स्वीकार नहीं किया जिससे मामला आगे बढ़ने का मार्ग साफ हो गया। न्यूयॉर्क में स्टारबक्स के खिलाफ बड़ा बहिष्कार अभियान न्यूयॉर्क सिटी के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी ने देशभर में यूनियन बारिस्ताओं की हड़ताल के समर्थन में स्टारबक्स के बहिष्कार की अपील की है। उन्होंने कहा कि जब तक कर्मचारियों को उचित कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलता तब तक वे खुद स्टारबक्स से कॉफी नहीं खरीदेंगे और जनता से भी ऐसा न करने की अपील की। ममदानी ने सोशल मीडिया पर लिखा— “नो कॉन्ट्रैक्ट नो कॉफी।”