घर में जमा कर रखा था बारूद का स्टॉक एनडीए की प्रचंड जीत पर जमकर झूमे सांसद बिहार ने विकास के लिए एनडीए को चुना-शेषराव यादव शहर कांग्रेस ने मनाई पंडित नेहरू की जयंती जिला न्यायाधीश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की विधिक जागरूकता रैली दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद छिंदवाड़ा जिला पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। इसी बीच कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को शहर के गुलाबरा में दबिश देकर एक घर से बड़ी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया।टीआई आशीष कुमार ने बताया कि आरोपी जाहिद खान कुओं में ब्लास्टिंग का काम करता है और उसके पास लाइसेंस भी है लेकिन बारूद की 204 डंडियां वह सीधे साइट पर ले जाने की बजाय घर पर ही रखे हुए था। पुलिस का कहना है कि रहवासी क्षेत्र में इस तरह विस्फोटक रखना गंभीर अपराध है। मौके से डायनामाइट की छड़ें और तार का बॉक्स मिला हालांकि डेटोनेटर नहीं थे। पुलिस ने मामले में विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में भाजपा द्वारा जोरदार जश्न मनाया गया। चौरई में सांसद बंटी विवेक साहू ने ढोल-नगाड़ों के बीच कार्यकर्ताओं के साथ आतिशबाजी करते हुए मिठाई बाँटी और जीत का उत्सव मनाया। वहीं सांसद कार्यालय छिंदवाड़ा में भी वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार किया। सांसद साहू ने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों और जनता के भरोसे का परिणाम है। शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर जोरदार उत्सव मनाया गया। जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ आतिशबाजी की और सभी को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।उन्होंने कहा कि यह विजय बिहार की जनता के भरोसे एनडीए के कुशल नेतृत्व और जनलाभकारी नीतियों की जीत है। यादव ने बताया कि बिहार की जनता ने विकास के पक्ष में मतदान करते हुए विपक्ष के झूठ और भ्रम फैलाने की राजनीति को नकार दिया है।उन्होंने कहा कि एनडीए की जीत से यह स्पष्ट हो गया है कि जनता को सुशासन और स्थायी विकास चाहिए। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर आज शहर कांग्रेस ने राजीव भवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया।कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने नेहरू जी के स्वतंत्रता संग्राम उनके नेतृत्व और आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान को याद किया।वक्ताओं ने बताया कि नेहरू जी ने शिक्षा स्वास्थ्य उद्योग और वैज्ञानिक सोच के क्षेत्र में देश को नई दिशा दी।इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस जनप्रतिनिधियों का शॉल और श्रीफल देकर विशेष सम्मान भी किया गया।महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस और विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहे। विधिक सेवा सप्ताह के समापन पर जिला न्यायालय छिंदवाड़ा से बाइक रैली निकाली गई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशांत हुद्दार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए आमजन को निःशुल्क विधिक सहायता मध्यस्थता लोक अदालत और पीड़ित प्रतिकर जैसी योजनाओं की जानकारी देने हेतु निकाली गई। रैली में न्यायिक अधिकारी कर्मचारी पैरालीगल वॉलंटियर्स और विधि महाविद्यालय के विद्यार्थी शामिल हुए अमरवाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 63 लीटर अवैध देशी शराब और एक मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।एसपी अजय पाण्डेय और एएसपी आशीष खरे के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई मध्यरात्रि की गई।मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने हनुमान मंदिर के पास घेराबंदी कर स्प्लेंडर बाइक को रोका। बाइक से 350 पाव देशी मसाला शराब बरामद की गई जिसकी कीमत करीब 35 हजार रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ओमकार उर्फ रितु वर्मा और सुमित वर्मा के रूप में हुई है।पुलिस ने शराब और बाइक जब्त कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने गांधीगंज में आयोजित व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विकसित और सर्वशक्तिशाली राष्ट्र बनाने के लिए कृतसंकल्पित हैं। यादव ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने और भारत की अर्थव्यवस्था को निर्यात आधारित बनाने का आह्वान किया। सम्मेलन में व्यापारियों युवाओं और बच्चों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। भाजपा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित रहे। छिंदवाड़ा का नाम एक बार फिर चमका है।ग्वालियर में आयोजित अंतर जिला विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं में नारायण संगीत एवं कला महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया।स्कूल स्तर पर अवनि सोनी ने शास्त्रीय गायन में प्रथम और सुगम गायन में द्वितीय स्थान हासिल किया जबकि खुशी धुर्वे ने भरतनाट्यम में पहला स्थान प्राप्त किया।महाविद्यालय स्तर पर दिव्यांश श्रीवास्तव ने बांसुरी वादन में दूसरा स्थान और प्रियल खौसी ने कथक में तीसरा स्थान पाया।महाविद्यालय प्रबंधन ने जीत दर्ज करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं सनराइज हाई स्कूल चंदननगर में आज बाल मेले का उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संचालिका श्रीमती सीमा प्रकाश जयस्वाल प्राचार्या श्रीमती शैली यादव द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन से किया गया। इसके बाद रिबन काटकर बाल मेले की शुरुआत की गई। अतिथियों ने सभी स्टॉलों पर पहुँचकर छात्रों द्वारा तैयार किए गए स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। बड़ी संख्या में पहुँचे पालकों ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया इनर व्हील क्लब ने हैप्पी स्कूल कुसमेली में हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस मनाया। क्लब अध्यक्ष श्वेता पाटनी घई के नेतृत्व में प्रोजेक्ट डायरेक्टर संगीता बग्गा ने 65 बच्चों के दाँतों की जांच कर उन्हें डेंटल किट वितरित की और दंत स्वच्छता के बारे में उपयोगी जानकारी दी। क्लब सदस्यों मधु पाठक और हिना पाटनी ने बच्चों को चॉकलेट और बिस्किट वितरित कर खुशियाँ बाँटी।