Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Nov-2025

गुलसी जंगल के बीचों बीच जमी थी जुआरियों की महफ़िल विद्यार्थियों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करें अधीक्षक” — कलेक्टर 128 किसानों के खाते में आई 17 लाख से ज्यादा की भावांतर राशि सांसद बंटी विवेक साहू की पदयात्रा से गूंजा “एक भारत श्रेष्ठ भारत” का संदेश न्यायोत्सव” में बच्चों ने सिखाए कानून और सुरक्षा के पाठ जिले के बिछुआ थाना क्षेत्र के ग्राम गुलसी जंगल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चल रहे जुआ फड़ पर दबिश दी। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे एवं एसडीओपी कल्याणी वरकड़े के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से 43900 रुपये नकद 15 मोबाइल फोन और 9 कारें जप्त कीं जिनकी कुल कीमत करीब 70 लाख 93 हजार रुपये आंकी गई है।गिरफ्तार आरोपियों में नरेश खोड़े शुभम भागवत सत्येत सिंह बाबरा समीर शाह शंकर आसरे राधे कुर्मी विक्की शेन्डे योगेश गुल्लारे मनीष खंडई अनिरुद्ध चौरा अश्विन तिंजारे गोलू साहू सरीफ खान विशाल साहू और नारायण साहू शामिल हैं। सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। वहीं फरार आरोपियों में बंडू मर्सकोले राजा साहू रवि उर्फ रविन्द्र सांगोड़े धन्ना उर्फ धनेश प्रजापति और असफाक के नाम सामने आए हैं। पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की तलाश जारी है कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने गुरुवार को शिक्षा विभाग जिला शिक्षा केंद्र और जनजातीय कार्य विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। बैठक में सरकारी स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता छात्र-छात्राओं की उपस्थिति और शिक्षण व्यवस्था में सुधार पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। जनजातीय छात्रावासों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने अधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे बच्चों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करें और सुरक्षा पोषण व अध्ययन वातावरण पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने चेतावनी दी कि छात्रावासों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदेश में भावांतर योजना के अंतर्गत प्रदेश के सोयाबीन उत्पादक किसानों को भावांतर की राशि अंतरित की गई। मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम में यह राशि वन क्लिक से अंतरित की। छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले के 128 किसानों को इस योजना का लाभ दिया गया है। 24 अक्टूबर से 6 नवंबर तक योजना के अंतर्गत सोयाबीन बेचने वाले किसानों को शासन द्वारा निर्धारित मॉडल रेट 4020 रूपये और प्रति हैक्टर 10.44 क्विंटल की पात्रता अनुसार यह राशि दी गई। जिला छिन्दवाडा के 128 किसानों को उनके खाते में राशि 17 लाख 26 हजार 561 रूपये प्राप्त हुई। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर सांसद बंटी विवेक साहू के नेतृत्व में एकता और आत्मनिर्भर भारत का संदेश देने वाली 22 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली गई।यह पदयात्रा परासिया के शिवपुरी और पगारा मंडल के कई गांवों से होकर गुज़री।सांसद साहू ने सरदार पटेल को नमन करते हुए कहा कि उनके आदर्शों पर चलकर ही आज भारत आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है।यात्रा के दौरान सांसद ने राष्ट्रीय एकता सामाजिक जिम्मेदारी और गौरव का संदेश दिया। छिंदवाड़ा में मॉडल फ्यूचर संस्था के तत्वावधान में “न्यायोत्सव – विधिक सेवा सप्ताह” के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता पास्को एक्ट बाल अधिकार और सड़क सुरक्षा के संदेश दिए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राकेश सिंह विधिक सहायता अधिकारी विजय कुमार खोब्रागड़े और एएसआई महेश सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। छिंदवाड़ा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ो अभियान के तहत बाल विवाह रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शासकीय हाई स्कूल अजनिया में किया गया। बाल दिवस की पूर्व संध्या पर हुए इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता श्यामल राव ने छात्राओं को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की जानकारी दी और बताया कि बाल विवाह कराना या करवाना कानूनी अपराध है जिसके लिए दो लाख रुपये जुर्माना और एक वर्ष की सजा का प्रावधान है। कार्यक्रम में छात्राओं को बाल विवाह के दुष्प्रभावों से भी अवगत कराया गया जिले के मोहखेड़ विकासखंड के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में स्कूल शिक्षा विभाग की उपहार योजना अंतर्गत छात्रों को हाउस ड्रेस जूते-मोज़े टाई बेल्ट और आई कार्ड वितरित किए गए। कार्यक्रम में कुल 68 छात्र-छात्राओं को उपहार सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर बीएसी अरविंद भट्ट जनशिक्षक पुष्पा कराड़े और संतोष डोंगरे विशेष रूप से उपस्थित रहे। छिंदवाड़ा में ओलंपिक स्टेडियम ग्राउंड पर आयोजित जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन फुटबॉल प्रतियोगिता में डेनियलसन कॉलेज ने चैम्पियनशिप अपने नाम की। फाइनल मुकाबले में डेनियलसन कॉलेज और पी.जी. कॉलेज के बीच रोमांचक मैच खेला गया जो निर्धारित समय तक 1-1 की बराबरी पर रहा। इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में डेनियलसन कॉलेज ने 2-0 से जीत दर्ज की।