Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
12-Nov-2025

शेयर बाजार में उछाल सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी गई। सेंसेक्स 500 अंक की बढ़त के साथ 83300 के पार पहुंच गया जबकि निफ्टी 150 अंक बढ़कर 25850 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी आईटी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में देखने को मिली। टाटा ट्रस्ट्स में नई पीढ़ी की एंट्री नेविल टाटा बने ट्रस्टी टाटा ट्रस्ट्स ने चेयरमैन नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा (33) को अपने फ्लैगशिप सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट (SDTT) के बोर्ड में शामिल किया है। यह नियुक्ति 12 नवंबर से प्रभावी हो गई है और तीन साल के लिए होगी। बोर्ड ने नेविल की नियुक्ति को सर्वसम्मति से मंजूरी दी। साथ ही टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन एमेरिटस वेणु श्रीनिवासन को SDTT का वाइस चेयरमैन और ट्रस्टी फिर से नियुक्त किया गया है। टाटा ग्रुप के अनुभवी भास्कर भट को भी बोर्ड में शामिल किया गया है। अब SDTT बोर्ड में कुल 7 ट्रस्टी हो गए हैं। टाटा मोटर्स की CV यूनिट के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट टाटा मोटर्स की कॉमर्शियल व्हीकल (CV) यूनिट आज BSE और NSE पर 28% प्रीमियम के साथ ₹335 पर लिस्ट हुई। इसका डिस्कवर्ड प्राइस ₹260.75 तय हुआ था। कंपनी ने हाल ही में अपने पैसेंजर व्हीकल और कॉमर्शियल व्हीकल बिजनेस को अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में डिमर्ज किया था। अब CV यूनिट का नाम टाटा मोटर्स लिमिटेड जबकि पैसेंजर यूनिट टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (TMPVL) के नाम से कारोबार करेगी। ओएनजीसी का मुनाफा घटा 6 रुपये डिविडेंड की घोषणा तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) को दूसरी तिमाही में ₹9848 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है जो पिछले साल की तुलना में 18% कम है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से कंपनी का मुनाफा घटा है। बोर्ड ने शेयरधारकों को ₹6 प्रति शेयर डिविडेंड देने की मंजूरी दी है। ओएनजीसी जमीन और समुद्र से कच्चा तेल निकालकर रिफाइनरियों को बेचती है जहां से पेट्रोल और डीजल तैयार किया जाता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज पर गैस चोरी केस में CBI जांच की मांग रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) पर ONGC के वेल्स से ₹13700 करोड़ (1.55 अरब डॉलर) की नेचुरल गैस चोरी के आरोपों को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने CBI जांच की मांग वाली याचिका पर नोटिस जारी किया है। यह मामला देश की सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनियों के बीच विवाद का केंद्र बना हुआ है। अदालत ने रिलायंस और केंद्र सरकार से जवाब मांगा है।