Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
10-Nov-2025

एमपी में एक करोड़ 26 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 12 नवंबर को 1500 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लाड़ली बहनों को 250 रुपए प्रतिमाह बढ़ाकर देने को मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री यह राशि सिवनी से सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर करेंगे। मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक में भावांतर योजना को लेकर भी घोषणा की गई। रजिस्टर्ड किसानों के खातों में सोयबीन की फसल के भावों में रहे अंतर की राशि को भी सिंगल क्लिक में किसानों के खातों में भेजा जाएगा। ये राशि 13 नवंबर से भेजी जाएगी। कैबिनेट बैठक में बड़ा कदम उठाते हुए खंडवा में नया सिविल न्यायालय बनाने की घोषणा की गई है। इसके लिए 7 पदों पर भर्ती की जाएगी। कैबिनेट बैठक में 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर बड़े स्तर पर कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। खरगौन के मांधाता में जिला न्यायालय खोलने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट में मंजूरी दी गई। इससे कोर्ट में 7 नए पदों का सृजन होगा। उज्जैन में आदि शंकराचार्य को समर्पित ओंकारेश्वर एकात्म धाम के लिए पुनरीक्षत लागत की स्वीकृति दी गई है। इसी लागत से पहले 2195 करोड़ थी जिसे बढ़ाकर अब 2424.369 करोड़ कर दिया गया है। सोलर प्लांट सिस्टम को शासकीय भवनों पर लगाए जाने वाली रेस्का योजना में अब अधिकार जिलों को दिया गया है। अब जिलों में टेंडर जारी होंगे।