शेयर बाजार में तेजी – सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा निफ्टी 25600 के पार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स 400 अंकों की बढ़त के साथ 83650 पर और निफ्टी 120 अंकों की तेजी के साथ 25600 के स्तर पर पहुंच गया।सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही। IT सेक्टर में सबसे अधिक उछाल देखने को मिला — इंफोसिस में 2.5% HCL और TCS में करीब 2% की बढ़त रही। मेटल और फार्मा शेयरों में भी 1% तक की तेजी दर्ज की गई। लेंसकार्ट का शेयर लिस्टिंग पर फिसला – 3% की गिरावट आईवियर कंपनी लेंसकार्ट का शेयर आज अपने इश्यू प्राइस से नीचे लिस्ट हुआ।BSE पर शेयर 2.99% गिरकर ₹390 और NSE पर 1.74% गिरकर ₹395 पर खुला।हालांकि कंपनी के IPO को 28.27 गुना जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला था।लेंसकार्ट ने इस इश्यू के जरिए 7278 करोड़ रुपए जुटाए हैं और अब इसकी वैल्यूएशन करीब ₹70000 करोड़ पहुंच गई है।ग्रे मार्केट में लिस्टिंग से पहले ही शेयर करीब 2.5% कमजोर दिखा था। ट्रम्प का दावा – हर अमेरिकी को मिलेगा 2000 डॉलर का टैरिफ बोनस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को दावा किया कि टैरिफ से हुई अरबों डॉलर की कमाई से हर अमेरिकी को $2000 (करीब ₹1.7 लाख) का “डिविडेंड” दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि यह लाभ “अमीरों को छोड़कर सभी नागरिकों” को मिलेगा।ट्रम्प ने आलोचकों को “मूर्ख” बताया और कहा कि अमेरिका आज दुनिया का सबसे समृद्ध और सम्मानित देश है।हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह राशि कब और किन्हें दी जाएगी। घटी थाली की कीमत – अक्टूबर में 17% सस्ती हुई वेज थाली रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्टूबर 2025 में भारत में एक घरेलू वेजिटेरियन थाली की कीमत सालाना आधार पर 17% घटकर ₹27.8 रह गई है। यह कमी मुख्य रूप से सब्जियों और अनाज की कीमतों में गिरावट के कारण आई है। वहीं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने नवंबर की शुरुआत में अब तक भारतीय बाजार से ₹12569 करोड़ की बिकवाली की है। बैंकों के मुनाफे में सुधार की उम्मीद – सिस्टमैटिक्स रिपोर्ट सिस्टमैटिक्स रिसर्च की एक नई रिपोर्ट के अनुसार आने वाले महीनों में बैंकों के मुनाफे में वृद्धि की संभावना है।दूसरी तिमाही में कर्ज वितरण (क्रेडिट ग्रोथ) की रफ्तार 11.4% तक पहुंची है।रिपोर्ट में कहा गया है कि जीएसटी दरों में कमी और त्योहारी सीजन की मांग ने बैंकिंग सेक्टर को मजबूती दी है।पहली तिमाही की सुस्ती के बाद अब बैंकिंग क्षेत्र में तेजी लौटती दिख रही है।