Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
05-Nov-2025

दृष्टिबाधित दम्पत्ति कमलेश और आशा के मकान का सपना हुआ साकार यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले चालकों के घर ई-चालान लेकर पहुंची पुलिस अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग बगदेही के ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन प्रधानमंत्री आवास योजना ने दृष्टिबाधित दिव्यांग दम्पात्ति कमलेश और आशा के मकान के सपने को साकार कर दिया है। नगर पालिका बालाघाट की अध्याक्ष श्रीमती भारती ठाकुर ने 04 नवंबर को इस दम्पत्ति को मकान की चाबी सौंपी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा । कमलेश और आशा दोनों अपना स्वयं का मकान हो जाने से बहुत खुश है। उन्होंने आवास का मालिक बन जाने पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का ह्रदय से आभार जताया है। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री योगेश बिसेन भी उपस्थित थे।नगर पालिका अध्यतक्ष श्रीमती भारती ठाकुर ने दिव्यांग दम्पात्ति को आवास की चाबी सौंपने के दौरान कहा कि शासन की योजनाएं गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने का काम कर रही है कल तक जिन हितग्राहियों के मन में चिंता रहती थी उस चिंता से मुक्त करने का काम सरकार की इन योजनाओं से हो पा रहा है। अंत्योदय का लक्ष्य समाज के उस अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक योजनाओं और सुविधाओं का पहुंचा है इस दिशा में हम अग्रसर है जिसकी सार्थकता हितग्राहियों की मुस्कान के रूप में हमें दिखाई पड़ती है। सडक़ सुरक्षा को बढ़ावा देने और सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए बालाघाट पुलिस ने 1 नवंबर से विशेष जन जागरुकता अभियान चला रही है। अभियान के अंतर्गत शहर में बगैर हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वाले चालकों पर चालानी कार्यवाही कर रही है। इस अभियान के तहत कुछ ऐसे वाहन चालक भी मिले जो हेलमेट होने के बाद भी उसका उपयोग नहीं कर रहे थे ऐसे चालकों के वाहनों की फोटो लेकर वाहन नंबर के आधार पर ई-चालान जनरेट किया। जिसे अब यातायात पुलिस घर-घर जाकर तामिल कराने का कार्य कर रही है।मंगलवार को यातायात पुलिस ने संबंधित वाहन चालकों के घर पहुंचकर न केवल ई-चालान तामिल कराया। बल्कि परिजनों को ई-चालान के बारे में जानकारी भी दी। इधर यातायात पुलिस ने आमलोगों से अपील की है कि वाहन चलाने के दौरान नियमों का पालन अवश्यक करें। बाइक चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं। नगर मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बगदेही में अवैध रूप से कच्ची एवं पक्की शराब की बिक्री के विरोध में ग्राम नशा मुक्ति समिति बगदेही के बैनर तले बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने 4 नवंबर को तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार और थाना प्रभारी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने ग्राम को नशा मुक्त बनाने के लिए अवैध शराब बेचने वालों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।नशा मुक्ति समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि विगत कुछ वर्षों से कुछ लोगों द्वारा ग्राम बगदेही में अवैध रूप से शराब का विक्रय किया जा रहा था। इससे ग्राम में अशांति का वातावरण निर्मित हो रहा था और बाहर के लोग भी शराब पीने के लिए गांव में आते थे जिससे दुर्घटनाएं घटित हो रही थीं। साथ ही कुछ लोग शराब पीने के आदी हो रहे थे जिसका दुष्प्रभाव बच्चों पर पड़ रहा था और वाद-विवाद की स्थिति निर्मित हो रही थी। जिला चिकित्सालय बालाघाट में एक गर्भवती आदिवासी महिला से ऑपरेशन के नाम पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ गीता बारमाटे ने पांच हजार रुपए की मांग की। डॉक्टर की डिमांड पर उनके सहायक को गर्भवती महिला के पति के द्वारा पांच हजार रुपए भी दे दिए गए। इस मामले की शिकायत होने पर कलेक्टर मृणाल मीना ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ परेश उपलव को प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।जानकारी के अनुसार बिरसा विकासखंड के ग्राम कोडबीरकोना पंचायत के ग्राम घुम्मूर निवासी रतनी मरकाम जांच के लिए 3 नवंबर को जिला चिकित्सालय आई थी। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ गीता बारमाटे ने गर्भवती महिला की जांच की। ऑपरेशन और बेहतर उपचार के लिए पांच हजार रुपए की मांग की। डॉक्टर के कहने पर उनके सहायक को यह राशि गर्भवती महिला के पति ने दे दी। बाद में यह राशि उसे लौटा भी दी गई। रतनी मरकाम ने बाद में इसकी शिकायत कलेक्टर से की। शिकायत के बाद कलेक्टर ने मामले में जांच करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए है। शासन द्वारा लोककल्याण के लिये चलाई जा रही हितग्राहीमूलक योजनाओं विकास कार्यो को लेकर बालाघाट नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ने विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने नियमित रूप से चल रहे कार्यो को गति दिये जाने तथा आगामी कार्ययोजना को बेहतर तरीके से अमल में लाने के निर्देश दिये। बैठक में नपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिये योजना का प्रचार-प्रसार करने को कहा। जिसमें उन्होंने एएचपी साईड फिल्टर प्लांट बुढ़ी प्रधानमंत्री आवास कॉलोनी में निर्माण कार्य प्रगति की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि नवीन सेक्शन तैयार हो चुका है जिसमें आवंटन प्रक्रिया हो चुकी है आगामी समय में इन फ्लैट को हस्तांतरित किये जाने की तैयारी चल रही है। नपाध्यक्ष ने कहा कि एएचपी आवास संबंधी जिन हितग्राहियों की राशि पूर्ण रूप से जमा हो चुकी है जिसमें एएचपी एलआईजी और एमआईजी जो भी लाभार्थी है उन्हें जल्द ही मकान हस्तांतरित किये जाये। साथ ही कहा कि एएचपी हितग्राही जिनके प्रकरण बैंकों में पेडिंग है