Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
02-Nov-2025

अयोध्या के मंच पर सजेगी छिंदवाड़ा की रामलीला सांसद बंटी साहू करेंगे अभिनय भगवान झूलेलाल के अपमान पर सड़कों पर उतरा सिंधी समाज रैली निकालकर सौपा ज्ञापन पुलिस का मूल उद्देश्य जनता की सेवा और सुरक्षा करना है -डीआईजी अस्पताल में शराबियों का जमावड़ा एम्बुलेंस में की तोड़फोड़ ऐप के माध्यम से मिलेगी नर्मदा परिक्रमा की पूरी जानकारी श्री रामलीला मंडल छिंदवाड़ा के कलाकार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन लीलाओं का तीन दिवसीय मंचन अयोध्या में करेंगे। दिसम्बर महीने में 13 से 15 तारीख तक यह आयोजन होगा। इसमें सांसद विवेक बंटी साहू भी अभिनय करते दिखेंगे। मंडल के अध्यक्ष अरविंद राजपूत ने बताया कि अयोध्या में होने वाला यह आयोजन छिंदवाड़ा जिले के लिए गर्व का विषय है।यह आयोजन केवल धार्मिक न होकर सांस्कृतिक एकता और लोक परंपरा का भी प्रतीक होगा। गत दिवस श्री बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में इस मंचन की पटकथा का विमोचन सांसद विवेक बंटी साहू की मौजूदगी में किया गया। सांसद ने कहा कि अयोध्या में छिंदवाड़ा के कलाकारों का मंचन क्षेत्र का मान बढ़ाएगा। उन्होंने मंडल के सदस्यों के लिए अयोध्या जाने एवं आने के लिए 2 सुविधा जनक बसों की व्यवस्था की घोषणा की।\\\ छत्तीसगढ़ के अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज और भगवान झूलेलाल जी के प्रति की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर छिंदवाड़ा में सिंधी समाज के लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। रविवार को बड़ी संख्या में समाजजन सड़कों पर उतरे और हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर शहर में रैली निकाली। आक्रोशित लोगों ने कोतवाली थाने पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और बघेल पर एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की। समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि यह टिप्पणी समाज की आस्था और सम्मान पर सीधा प्रहार है। उनका कहना है कि जब तक बघेल सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते तब तक आंदोलन जारी रहेगा। छिंदवाड़ा पुलिस लाइन में आज डीआईजी राकेश कुमार सिंह द्वारा निरीक्षण परेड एवं दरबार का आयोजन किया । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजय पांडे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे सहित जिले के सभी अधिकारी और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।डीआईजी ने परेड की सलामी ली और जवानों की वर्दी अनुशासन शस्त्र एवं किट की बारीकी से जांच की।वाहन शाखा बैरक शस्त्रागार और भोजनालय का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए।दरबार में कर्मचारियों की समस्याएं सुनी गईं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।डीआईजी ने कहा कि पुलिस का मूल उद्देश्य जनता की सेवा और सुरक्षा है इसलिए हर जवान को अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करना चाहिए। शनिवार देर रात जिला अस्पताल में कुछ असामाजिक तत्व ने उत्पात मचाते हुए रोगी कल्याण समिति की एम्बुलेंस में तोड़फोड़ की। आरोपी ने एम्बुलेंस का कांच फोड़कर वाहन को नुकसान पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रबंधन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। इस घटना से अस्पताल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। आनंद ही आनंद आश्रम राजना पाण्ढुर्णा के गुरूदेव विवेकजी महाराज द्वारा निर्मित माय परिक्रमा ऐप के माध्यम से अब श्रद्धालुओं को नर्मदा परिक्रमा की सम्पूर्ण जानकारी मिल सकेगी। मॉ नर्मदा की प्रसिद्धियों को अब श्रद्धालु इस ऐप के माध्यम से विस्तार पूर्वक देख सकेंगे। रविवार को सांसद कार्यालय में इस ऐप से जुड़े प्रमुख लोग सांसद बंटी विवेक साहू से मुलाकात करने आए और इसकी पूरी जानकारी दी। सांसद ने ऐप को देखा और इसकी सराहना करते हुये निर्माताओं को शुभकामनाएं और बधाई दी। बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट ने प्रस्तुत की मंदिर नवनिर्माण की रूपरेखा रविवार को श्री बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में दीपावली मिलन समारोह बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री विवेक बंटी साहू एवं भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव विजय पांडे शंटी बेदीअजय सक्सेना उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मंदिर के नवनिर्माण कार्य की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई और भक्तों से मूल्यवान सुझाव आमंत्रित किए गए। ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि मंदिर का नवनिर्माण कार्य एक वर्ष के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। श्रद्धा और भक्ति से मनाया जाएगा गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व छिंदवाड़ा में इस वर्ष भी धन-धन श्री गुरु नानक देव जी महाराज का पावन प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ 5 नवंबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय साध-संगत और कमेटी मेंबरों द्वारा विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम में पंजाब से पधार रहे प्रसिद्ध रागी जत्थे गुरु की बाणी का अमृतमय गायन करेंगे। संगत को कीर्तन श्रवण का लाभ लेने और गुरु का लंगर ग्रहण करने के लिए परिवार सहित पधारने की विनती की गई है। खाटू श्याम के दरबार में झूमे श्रद्धालु श्री खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा फाल्गुनी शुक्ल द्वादशी के पावन अवसर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली के सागर शर्मा गुड़गांव की खुशी शर्मा बालाघाट की सोनाली नागेश्वर और छिंदवाड़ा के ऋतिक नामदेव ने बाबा श्याम के भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। भजनों के दौरान बाबा पर इत्र वर्षा की गई जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। कार्यक्रम शाम 7 बजे से शुरू होकर देर रात 2 बजे तक चलता रहा। इस दौरान सैकड़ों श्याम भक्तों ने झूमते हुए बाबा के जन्मोत्सव का आनंद लिया