ट्रेंडिंग
मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर पूरे प्रदेश में खुशी और उत्साह का माहौल है। कहीं आतिशबाजी की जा रही है तो कहीं हजारों दीपक जलाकर राज्योत्सव मनाया जा रहा है। राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में मुख्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। स्थापना दिवस के मौके पर 500 कलाकार ने प्रस्तुति दी और दर्शकों को मनोरंजन का भरपूर अनुभव मिला। 2000 ड्रोन से मप्र की विकास यात्रा को खुले आसमान में दिखाया गया। ड्रोन के जरिए महाकाल मंदिर से लेकर इन्वेस्ट मप्र तक मप्र की विकास यात्रा को दिखाया गया। रात में सिंगर जुबिन नौटियाल ने लाइव परफॉर्म किया ।