भाजपा नेता के घर ब्लिंकिट वालों का हमला 15 अक्टूबर को हर आयोजन पर रोक 50 को नोटिस 260 पोस्ट हटाईं भोपाल में ब्लिंकिट कंपनी का डिलीवरी बैग लटकाए कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया। 12 से ज्यादा डिलीवरी बॉयज ने कस्टमर की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। इन पर महिलाओं को भी पीटने और उनसे बदसलूकी करने का आरोप लगा है।ये घटना कोलार इलाके में शनिवार को हुई है। रविवार को मारपीट की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। जिस घर पर हमला करने डिलीवरी बॉयज पहुंचे थे वहां बीजेपी नेता हर्षित गुरु रहते हैं। आरोपी उन्हें ही पीटने पहुंचे थे लेकिन हमलावरों की तादाद को देखते हुए वे बाहर नहीं आए। वहीं टीआई संजय सोनी का कहना है कि मारपीट धमकाने और गाली-गलौज करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। मामले की जांच की जा रही है। 15 अक्टूबर को हर आयोजन पर रोक मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना का विवाद थमता नहीं दिख रहा है। ताजा मामले में हाईकोर्ट के वकील अनिल मिश्रा द्वारा डॉ. अंबेडकर पर की गई टिप्पणी से ग्वालियर-चंबल अंचल में तनाव की स्थिति बन गई। मिश्रा के बयान पर दलित संगठनों ने 15 अक्टूबर को ग्वालियर में कड़ा विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। सोशल मीडिया पर लगातार ग्वालियर पहुंचने की अपील की जा रही है।वहीं सवर्ण समाज के संगठनों ने भी 15 अक्टूबर को ग्वालियर पहुंचकर शक्ति प्रदर्शन करने की बात कही है। दोनों पक्षों की ओर से सोशल मीडिया पर की जा रही अपीलों को देखते हुए ग्वालियर पुलिस ने बलवा और उपद्रव से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की है। जबलपुर के कटारिया फार्मास्यूटिकल्स का लाइसेंस निरस्त छिंदवाड़ा और बैतूल में कोल्ड्रिफ कफ सिरप से 25 बच्चों की मौत के बाद प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लगातार कार्रवाई जारी है। जबलपुर की श्रीसन फार्मा कंपनी का महाकौशल डीलर ऑफिस है जहां से कंपनी की अलग-अलग दवाएं जिले में सप्लाई की जाती थीं।जबलपुर के कटारिया फार्मास्यूटिकल ऑफिस से ही छिंदवाड़ा का बड़ा लॉट कोल्ड्रिफ सिरप का भेजा गया था। रविवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद गंभीर अनियमितताएं सामने आईं जिसके बाद खाद्य एवं औषधि विभाग ने कटारिया फार्मास्यूटिकल का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। इसके बाद पुलिस-प्रशासन ने कंपनी और उसके डीलर के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। ओबीसी को 50% आरक्षण की पैरवी ओबीसी वर्ग के 50 फीसदी से ज्यादा परिवारों की महिलाएं मजदूरी या शारीरिक श्रम करती हैं। राज्य सरकार को ओबीसी वर्ग की महिलाओं के लिए ज्यादा सुरक्षा विशेषकर लाड़ली बेटी और लाड़ली बहना जैसी योजनाओं में इन वर्गों के लिए 50 फीसदी आरक्षण किया जाना आवश्यक है।ये सरकार की उस गोपनीय सर्वे रिपोर्ट का हिस्सा है जो सुप्रीम कोर्ट में हलफनामे के साथ पेश की गई है। इस गोपनीय रिपोर्ट में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) को 36 फीसदी आरक्षण की सिफारिश की गई है। दरअसल सरकार ने ओबीसी वर्ग की सामाजिक आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति का आकलन करने के लिए महू के डॉ. बीआर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय को एक सर्वे करने के लिए कहा था। मंडला बालाघाट अनूपपुर-डिंडौरी में आज बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से के जिले- मंडला बालाघाट अनूपपुर और डिंडौरी में सोमवार को हल्की बारिश का अलर्ट है। अगले 3 दिन तक यहां ऐसा ही मौसम बना रहेगा। वहीं भोपाल इंदौर और उज्जैन की रातें ठंडी रह सकती है। इधर मौसम विभाग ने प्रदेश के बाकी हिस्से से 2 से 3 दिन में मानसून के पूरी तरह से लौटने का अनुमान जताया है।