Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
17-Sep-2025

“PM नरेंद्र मोदी के 75वे जन्मदिवस पर छिंदवाड़ा में सेवा पखवाड़ा व विकास कार्यों का शुभारंभ” कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की मांग को लेकर NSUI ने सौंपा ज्ञापन सरपंच सचिव की संरक्षण में बढ़ रही स्कूल की गुणवत्ताहीन बाउंड्री वॉल माहलानवाड़ा में बाघ की दस्तक ग्रामीणों में दहशत विद्यार्थी ऊंचाइयों तक पहुंच जाएं पर गुरु को कभी ना भूले-राकेश सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के जन्मदिवस पर प्रदेश में शुरू हुए सेवा पखवाड़ा और स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ छिंदवाड़ा में प्रभारी मंत्री राकेशसिंह की प्रमुख उपस्थिति में बुधवार को हुआ। मुख्य आयोजन दशहरा मैदान पर हुआ। कार्यक्रम में सांसद बंटी विवेक साहू सहित अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री सिंह के मुख्य आतिथ्य में पोला ग्राउंड में जिला स्तरीय मेगा हेल्थ कैंप और विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें महिलाओं सहित स्वास्थ्य शिविर में 10 हजार से ज्यादा लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच हुई। इससे पहले मंत्री राकेश सिंह ने सुबह 1.15 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित एसडीएम कार्यालय के भवन का लोकार्पण किया। इस भवन का क्षेत्रफल 370 वर्ग मीटर है। इसी अवसर पर उन्होंने 9.12 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत संयुक्त तहसील कार्यालय भवन छिंदवाड़ा नगर का भूमिपूजन भी किया इस अवसर पर सांसद बंटी साहू ने प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण के लिए कार्य करते हुए देश को निराशा और भ्रष्टाचार से बाहर निकाल कर पारदर्शिता लाने का कार्य किया है। आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। देशवासियों के चेहरों पर गर्व और मुस्कान है। महापौर विक्रम अहके और अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने भी संबोधित किया। मध्यप्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में एनएसयूआई छात्र संगठन ने सैकड़ों बेरोजगार छात्र-छात्राओं के साथ प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।एनएसयूआई प्रदेश महासचिव अपेक्षा सूर्यवंशी पीजी कॉलेज अध्यक्ष अर्पित तिवारी एवं छात्र नेता अरुण उईके के नेतृत्व में छात्रों ने भर्ती प्रक्रिया पर आपत्ति जताते हुए कहा कि रोजगार कार्यालय का पंजीयन अनिवार्य किया जाए तथा भर्ती में दिए गए मात्र 45 दिन की समय-सीमा को बढ़ाया जाए ताकि नए अभ्यर्थियों को तैयारी का पर्याप्त समय मिल सके। छात्र नेताओं ने पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा और मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में पुलिस कर्मियों की तैनाती की भी मांग की। उनका कहना था कि असामाजिक तत्वों की बढ़ती गतिविधियां छात्राओं की सुरक्षा के लिए खतरा बन रही हैं इसलिए पुलिस गश्त और निगरानी बढ़ाई जाए। जुन्नारदेव जनपद पंचायत के ग्राम उमराड़ी में माध्यमिक शाला के बाउंड्रीवॉल निर्माण में बड़ा घोटाला सामने आया है। ग्रामवासियों ने आरोप लगाया है कि सरपंच और उपसरपंच की मनमानी से घटिया निर्माण कराया जा रहा है। पंद्रह लाख की लागत से स्वीकृत इस कार्य में बिना बेस के कॉलम खड़े कर दिए गए और कमजोर ईंटों का इस्तेमाल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह निर्माण बच्चों के जीवन के लिए खतरा साबित हो सकता है। इतना ही नहीं कार्य अधूरा होने के बावजूद 1 सितंबर को ही ₹2.28 लाख निकाल लिए गए। नाराज़ ग्रामीणों ने एसडीएम जुन्नारदेव को ज्ञापन सौंपकर घटिया निर्माण को रोकने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। छिंदवाड़ा के माहलानवाड़ा ग्राम में बाघ की मौजूदगी से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पगमार्क का ट्रेस कर नापजोख की। तेंदुआ का पगमार्क दर्ज होने के बाद विभाग ने पुष्टि की कि इलाके में बाघ की मूवमेंट है। वन अमले ने ग्रामीणों को अकेले खेतों में न जाने की समझाइश दी और आसपास के ग्रामों में मुनादी कराई गई। साथ ही सुरक्षा के मद्देनज़र टीम बनाकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। पीजी कॉलेज का पहला दीक्षा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को एफडीडीआई में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के मंत्री लोक निर्माण विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह के दौरान महाविद्यालय के 64 मेधावी छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आधार पर प्रावीण्य सूची में प्राप्त स्थान के अनुसार सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री सिंह द्वारा विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम मं प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने विद्यार्थी जीवन में अनुशासन संस्कार और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। छिंदवाड़ा से योगा प्रतियोगिता के चयनित 8 खिलाड़ी मुरैना में 19-20 सितम्बर को होने वाली 6वीं राज्य स्तरीय योगासना प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाएंगे। चयनित खिलाड़ियों में गुरुकुल के कृष्ण पटेल आदित्य पटेल चंद्रशेखर यज्ञ वर्मा प्रतीक केशरवानी रौनक सिंह विनय कुमार और गणेश निसाद शामिल हैं। वहीं इस प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा के योग शिक्षक कपिल सुमन और योग हीलर पूनम माहोरे जज के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे। बुधवार को राज टॉकीज़ के पास जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की 112वीं आमसभा का आयोजन किया गया। बैठक में जिलेभर से बैंक अधिकारी शामिल हुए और वित्तीय लेखा-जोखा पेश किया गया। इस दौरान बैंक की आगामी योजनाओं कार्यप्रणाली और विकास से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों ने पारदर्शिता और किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया। बुधवार को भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती पर छोटी बाज़ार स्थित राम मंदिर में पूजन-अर्चन का भव्य आयोजन किया गया। विश्वकर्मा समाज बंधुओं ने भगवान विश्वकर्मा का अभिषेक हवन और महाप्रसादी अर्पित की। इस अवसर पर रितिक विश्वकर्मा संकित विश्वकर्मा अमित विश्वकर्मा दीपक विश्वकर्मा सहित समाज के वरिष्ठ सदस्य राजू बलराम भरुण विनोद और सुनील विश्वकर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भक्तों ने बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया। शहर के श्री बड़ी माता मंदिर का करोड़ों की लागत से नवनिर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस बीच खिरकापुरा सुनारी मोहल्ला निवासी 12 वर्षीय आदित्य सोनी ने अपने जन्मदिन पर वर्षों से डबले में जमा ₹6770/- मंदिर को दान किए। उनकी इस प्रेरणादायक पहल की मंदिर ट्रस्ट ने सराहना करते हुए विशेष सम्मान और प्रशंसा पत्र भेंट किया। ट्रस्ट सदस्यों ने कहा कि छोटे बच्चों का यह योगदान मंदिर नवनिर्माण के संकल्प को और मजबूती देता है और समाज को नई ऊर्जा प्रदान करता है।