Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
16-Sep-2025

महिला विधायक बोली स्पीकर और मंत्री हमारी निजी बातें सुनते हैं। स्पीकर हमारी निजी बातें सुनते हैं राजस्थान विधानसभा में विपक्ष की तरफ एक्स्ट्रा कैमरे लगाने के मामले में सियासी विवाद जारी है। अब कांग्रेस की महिला विधायकों ने स्पीकर पर सवाल उठाए हैं।अनूपगढ़ से कांग्रेस विधायक शिमला नायक और भोपालगढ़ से विधायक गीता बरवड़ ने कहा- सदन में पहले से 9 कैमरे थे लेकिन दो जासूसी कैमरों से स्पीकर और मंत्री हमारी रिकॉर्डिंग देखते हैं। हमारी निजी बातें सुनते हैं। दोनों जासूसी कैमरों से हमारी निजता का हनन हो रहा है। पंजाब में राहुल गांधी की SP से बहस पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पुलिस अधिकारियों से बहस हो गई। राहुल गांधी गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने गए थे। जैसे ही वे पाकिस्तान बॉर्डर से सटे गांवों की ओर बढ़ने लगे तो SP जुगराज सिंह ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें रोक दिया। SP ने राहुल गांधी को बताया कि आगे पाकिस्तान का बॉर्डर है और फेंसिंग टूटी हुई है। पूजा के माता-पिता पर मारपीट-अपहरण का आरोप बर्खास्त IAS अधिकारी पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर उनकी पत्नी मनोरमा और बॉडीगार्ड प्रफुल सालुंखे पर ट्रक के हेल्पर के अपहरण और मारपीट करने का आरोप लगा है। मामला 13 सितंबर की शाम का है जब नवी मुंबई के ऐरोली में उनकी 2 करोड़ की लैंड क्रूजर SUV की टक्कर एक सीमेंट मिक्सर ट्रक से हो गई। ओडिशा में पुरी बीच के पास स्टूडेंट से गैंगरेप ओडिशा के पुरी में बीच के पास 19 साल की कॉलेज स्टूडेंट के साथ गैंगरेप किया गया। घटना शनिवार की है लेकिन पीड़ित ने सोमवार को FIR दर्ज करवाई। पीड़ित के मुताबिक वह अपने दोस्त के साथ बलिहारचंडी मंदिर गई थी। जोकि समुद्र तट से 500 मीटर दूर है वहां से नजदीक के एक जंगल चली गई। वहां पहले से आरोपी मौजूद थे। अडानी की कंपनी को मिला रोपवे का प्रोजेक्ट गौतम अदाणी की कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) को सोनप्रयाग से केदारनाथ को जोड़ने वाले लगभग 13 किलोमीटर लंबे रोपवे प्रोजेक्ट के निर्माण का ठेका मिला है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। केदारनाथ मंदिर की ओर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सोनप्रयाग ​​​​​​ सड़क से पहुंचने के लिए आखिरी प्वाइंट है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस वर्ष मार्च में इस रोपवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी जिसकी अनुमानित लागत लगभग 4081 करोड़ रुपये है। इसे पूरा होने में करीब 6 साल का वक्त लगेगा। देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटा उत्तराखंड के देहरादून में सहस्त्रधारा में सोमवार देर रात बादल फटा। भारी बारिश से तमसा नदी में आई बाढ़ में 2 लोग लापता हो गए जबकि कई गाड़ियां बह गईं। देहरादून में 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। बाढ़ में टपकेश्वर महादेव मंदिर डूब गया। पुजारी ने बताया- सुबह 5 बजे नदी में बाढ़ आई पूरा मंदिर डूब गया कई मूर्तियां बह गईं। हालांकि गर्भगृह सुरक्षित है। पानी उतरने पर मंदिर में 2 फीट मलबा दिखा। ड्रग तस्करों की बोट हमला किया अमेरिकी सेना ने सोमवार को साउथ अमेरिका के पास ड्रग तस्करों की बोट हमला किया। इस हमले में 3 लोग मारे गए। राष्ट्रपति ट्रम्प ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। उन्होंने इन तस्करों को नार्को टेररिस्ट यानी ड्रग कार्टेल से जुड़े आतंकवादी बताया। कतर में जुटे 50 मुस्लिम देश कतर की राजधानी दोहा में आज मुस्लिम देशों के 50 नेता इजराइल के खिलाफ एक खास बैठक के लिए इकट्ठा हुए । यह बैठक अरब लीग और ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) ने बुलाई । इसका मकसद 9 सितंबर को कतर पर हुए इजराइली हमले का जवाब देना है। इस हमले में हमास के 5 मेंबर और एक कतरी सुरक्षा अधिकारी मारा गया था।