Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
13-Sep-2025

दिवाली से पहले ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा केंद्र सरकार दिवाली से पहले प्रोविडेंट फंड (PF) अकाउंट होल्डर्स को PF का पैसा एटीएम से निकालने की सुविधा दे सकती है। श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में 10-11 अक्टूबर को एक बड़ी बैठक होगी जिसमें इस प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। सरकार का मकसद दिवाली से पहले 8 करोड़ EPFO सब्सक्राइबर्स को खर्च करने के लिए अधिक सुविधाएं देना है। इस बैठक में EPFO का बोर्ड न्यूनतम पेंशन को 1000 रुपए मासिक से बढ़ाकर 1500-2500 रुपए तक करने के प्रस्ताव पर भी विचार कर सकता है जो कि लंबे समय से ट्रेड यूनियनों की मांग रही है। आईफोन-17 सीरीज की प्री बुकिंग शुरू एपल ने आईफोन 17 सीरीज के नए स्मार्टफोन्स की प्री बुकिंग आज (12 सितंबर) से शुरू कर दी है। कंपनी ने 9 सितंबर को एनुअल इवेंट ऑव ड्रॉपिंग में आईफोन 17 सीरीज लॉन्च की थी। इसमें आईफोन 17 आईफोन एयर आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स शामिल है। जूपी ने 30% कर्मचारियों को निकाला ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म जूपी ने भारत में अपनी 30% वर्कफोर्स यानी 170 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी ने बताया कि वह फैंटसी गेमिंग की जगह सोशल गेम्स और छोटे वीडियो कंटेंट पर ध्यान देगी। टाटा कैपिटल का IPO अक्टूबर में टाटा ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी टाटा कैपिटल अपना IPO लाने के लिए तैयारी कर रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का IPO अक्टूबर में आ सकता है। इस इश्यू से कंपनी करीब 17200 करोड़ रुपए जुटा सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह 2025 का सबसे बड़ा इश्यू होगा।रिपोर्ट्स के अनुसार IPO से कंपनी की नजर 18 बिलियन डॉलर यानी 1.59 लाख करोड़ रुपए की वैल्यूएशन पर है। अमेरिकी टैरिफ से 200 करोड़ का ऑर्डर रुका अमेरिका के 50 फीसदी टैरिफ से बीकानेर सहित राजस्थान की वूलन और यार्न (सूत) इंडस्ट्री कमजोर पड़ गई है। फैक्ट्रियां बंद होने की कगार पर हैं। एक से सवा लाख मजदूर और भेड़ पालकों के सामने भी रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। कारोबारियों का कहना है- टैरिफ के कारण प्रदेश में 1200 करोड़ की इंडस्ट्री का आकार घटना शुरू हो गया है। 150 से 200 करोड़ के ऑर्डर होल्ड पर चले गए हैं। अगर सॉल्यूशन नहीं निकला तो एक साल के भीतर इंडस्ट्री 70 फीसदी तक खत्म हो जाएगी।