खबर का असर जिला अस्पताल में फैंसिंग का कार्य शुरू मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामवासी स्मार्ट सिटी तर्ज पर विकास हेतु महापौर ने केंद्रीय मंत्री से मांगा विशेष पैकेज बफर जोन में गई भूमि महिलाओं ने कलेक्टर से मांगा मुआवजा दादा गुरु ने किया बिल्वपत्र वाटिका का शुभारंभ जिला अस्पताल परिसर की अव्यवस्थित पार्किंग और टूटी फैंसिंग की समस्या पर EMS ने मुद्दा उठाया था। खबर का असर यह हुआ कि जिला अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया और अब अस्पताल परिसर में नई फैंसिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मजबूत तारों से फैंसिंग की जा रही है ताकि पार्किंग व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके। ज्ञात हो कि पूर्व में लगाई गई फैंसिंग असामाजिक तत्वों की वजह से टूट गई थी जिससे पार्किंग व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। अब दोबारा से कार्य प्रारंभ होने पर मरीजों व परिजनों ने राहत की सांस ली है। ग्राम पंचायत राजलवाडी के ग्राम खुटिया के ग्रामीणों ने कलेक्टर को आवेदन सौंपकर सड़क नाली और पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य सड़क वर्षभर कीचड़ और पानी से भरी रहती है जिससे बच्चों महिलाओं और मरीजों को आवाजाही में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत सचिव और सरपंच की मनमानी से फंड का दुरुपयोग हो रहा है और आवश्यक जगह पर कार्य नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने पूर्व में दिए गए आवेदन पर भी कार्रवाई न होने से निराशा जताते हुए शीघ्र समाधान की मांग की है। महापौर विक्रम अहके ने दिल्ली में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर नगर निगम छिंदवाड़ा के लिए विशेष पैकेज की मांग की। महापौर ने बताया कि निगम क्षेत्र में सम्मिलित 24 ग्रामों में अब भी सड़क पानी सीवेज और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है। इन क्षेत्रों के विकास के लिए नगर निगम पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ बढ़ गया है जबकि संसाधन सीमित हैं। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा तेजी से विकसित हो रहा शहर है और इसे स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार का सहयोग जरूरी है। मंत्री खट्टर ने महापौर की मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया। मंगलवार को ग्राम डुंडीभाजी पानी की पांच विस्थापित महिलाओं ने जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है। आवेदिका कमला बाई यादव देवकी बाई हरिबाई यादव रामयेती बाई और राधाबाई यादव ने बताया कि उनकी पैतृक कृषि भूमि को वन विभाग ने बफर जोन में शामिल कर लिया है। इससे उनकी जीविका प्रभावित हो गई है और अब तक किसी भी प्रकार का मुआवजा नहीं दिया गया। महिलाओं का कहना है कि पूर्व में आवेदन देने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मांग की है कि शीघ्र ही मुआवजा राशि प्रदान कर उन्हें अन्यत्र कृषि भूमि लेकर जीविकोपार्जन करने का अवसर दिया जाए। चौरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुंडा में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत श्री दादा गुरु बिल्वपत्र वाटिका का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री दादा गुरु जी महाराज ने आशीर्वचन के साथ किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव विधायक राजा कमलेश शाह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंडल अध्यक्ष मदन राय व अन्य पदाधिकारियों ने भी ग्रामीणों के साथ मिलकर कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। शुभारंभ अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे और दादा गुरु जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। छिंदवाड़ा गौरव दिवस के अवसर पर संत जोसेफ स्कूल परिसर में स्वच्छता पर केंद्रित पेंटिंग एवं मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों द्वारा तैयार पेंटिंग्स और स्वच्छता मॉडल आकर्षण का केंद्र रहे जिनमें स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का गहरा संदेश झलकता रहा। मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर आर.एस. बाथम ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता की यह सोच भविष्य को स्वस्थ और सुरक्षित बनाएगी। ग्राम बनगाँव में स्व. बैजनाथ प्रसाद सक्सेना पूर्व राज्यमंत्री एवं स्व. भैयालाल डेहरिया की स्मृति में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गायत्री जस मंडल एवं ग्रामवासियों के सहयोग से जस प्रतियोगिता आयोजित की गई। दो दिवसीय प्रतियोगिता में 50 जस मंडलियों ने भाग लिया। भक्तिमय वातावरण में हुई प्रतियोगिता में जय अम्बे जस मंडल मानकादेई कला ने प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपये जीता। । प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना सांसद बंटी साहू भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव एवं विजय पांडे सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। जिला अधिवक्ता संघ कक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं जिला अधिवक्ता संघ के संयुक्त तत्वावधान में “पर्यावरण कानूनों और प्रदूषण एवं पर्यावरण क्षरण के प्रभावों” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय रहे। कार्यशाला में न्यायाधीशगण अधिवक्तागण उद्योगपति चिकित्सक हॉस्पिटल संचालक सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की। साप्ताहिक जनसुनवाई में मंगलवार को कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने 120 आवेदकों की समस्याएँ सुनीं। जिले के विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आए लोगों ने भूमि सीमांकन राजस्व अभिलेख दुरुस्ती नामांतरण आवास पट्टा पीएम आवास व किसान सम्मान निधि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने कई मामलों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए और कुछ को समय-सीमा बैठक में समीक्षा हेतु चिन्हांकित किया। लोधी समाज एवं विभिन्न सामाजिक संघटनो ने गुलाबी गैंग की कमांडर और पूर्व महिला जिला अध्यक्ष पूर्णिमा वर्मा की गिरफ्तारी को अन्यायपूर्ण बताया है। उन्होंने ज्ञापन सौपकर बताया कि वह लंबे समय से महिलाओं के उत्थान शराबबंदी और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सक्रिय रही हैं। समाज ने उनकी शीघ्र व बिना शर्त रिहाई लगाए गए प्रकरणों की वापसी और महिला आंदोलनों को संरक्षण की माँग की है।