लक्ष्मण झूला के निकट नीलकंठ मार्ग पर सड़क किनारे लगी पांच अस्थाई दुकानों में संदिग्ध रूप से आग लगी हैआग लगने से दुकान और दुकान के अंदर रखा लाखों रुपए का कीमती सामान जलकर राख हो गया है। आग की चपेट में एक स्कूटी भी जलकर खाक हुई है। घटना सुबह करीब साड़े तीन बजे की बताई जा रही है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया है। पीड़ितों ने दुकानों में आग लगाए जाने की आशंका जाहिर की है पुलिस के मुताबिक लक्ष्मण झूला पुल के निकट नीलकंठ मार्ग पर पांच लोगों की अस्थाई दुकानें हैं। इन दुकानों में सोमवार की सुबह करीब साड़े तीन बजे संदिग्ध रूप से आग लगने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया। उत्तराखंड में पंचायत चुनाव पर जीत को लेकर भाजपा नेताओं के विरोधाभासी बयान देखने को मिल रहे हैं एक तरफ प्रदेश अध्यक्ष जहां 12 की 12 जिला पंचायत सीटों को जीतने का दावा कर रहे हैं वहीं उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद 12 में से 10 सीटों पर ही अपना अधिकार मान रहे हैं ऐसे में पंचायत चुनाव के दावे अभी हवा में तैरते नजर आ रहे हैं हालांकि राज्यसभा सांसद ने यह भी दावा किया है की 60 से अधिक ब्लॉक प्रमुख भी उनके बनने जा रहे हैं तो इसमें भी प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद के बयानों में भिन्नता नजर आ रही है l पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने आज पुलिस मुख्यालय में उत्तरकाशी के धराली एवं हर्षिल क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा के राहत एवं बचाव कार्यों की प्रथम चरण की समीक्षा की। बैठक में दूसरे चरण की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा हुई और यह निर्णय लिया गया कि राहत एवं बचाव के दूसरे चरण में सर्च एंड रेस्क्यू आपरेशन पर विशेष फ़ोकस किया जाएगा। इस अभियान के लिए एसडीआरएफ़ के पुलिस महानिरीक्षक अरूण मोहन जोशी को घटना कमांडर नियुक्त किया गया है। उत्तरकाशी में आई भीषण आपदा के बाद अब राहत बचाव के कामों को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की आपदा में अभी तक जिन लोगों को मिसिंग की श्रेणी में रखा गया था वह अब संचार सेवा शुरू होने पर अपनी जानकारी दे रहे है । साथ ही प्रशासन इस आपदा से हुए नुकसान की सभी रिपोर्ट बनाने का कार्य भी कर रहा है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा की इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह एक अभिभावक के रूप में उनके साथ खड़े रहे है। सीएम ने पीएम ओर ग्रह मंत्री का आभार जताया जिनके सहयोग से इस आपदा से लड़ने की हिम्मत मिली है। आयुक्त गढवाल मंडल विनय शंकर पाण्डेय ने आपदा नियंत्रण कक्ष उत्तरकाशी में आयोजित मीडिया ब्रीफिंग में धराली आपदा को लेकर चलाए जा रहे राहत एवं बचाव अभियान तथा लापता लोगों की खोजबीन के प्रयासों के संबंध में जानकारी दी। मंडलायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री कें निर्देशानुसार धराली गांव के आपदा प्रभावित को तत्कालिक तौर पर पॉंच लाख रूपये की अनुग्रह राशि का वितरण शुरू किया जा चुका है। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार प्रभावितों के लिए राहत एवं पुनर्वास का बेहतर पैकेज तैयार कराया जा रहा है। जिसके लिए सचिव राजस्व की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की एक उच्चस्तरीय समिति बनाई गई है। आपदा से हुई क्षति का आकलन और प्रभावितों से वार्ता के लिए समिति के सदस्य आज उत्तरकाशी पहॅुचेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून में आयोजित 10वें विश्व आयुर्वेद सम्मेलन एवं आरोग्य एक्सपो कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में शिक्षा एवं चिकित्सा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत वर्ल्ड आयुर्वेद फाउंडेशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर नायर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। मुख्यमंत्री धामी और अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड आयुर्वेद और आयुष का वास्तविक केंद्र है जहां दुर्लभ जड़ी-बूटियों का भंडार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आयुर्वेद को विश्व स्तर पर पहचान मिल रही है और कोरोना काल में इस विधा ने स्वास्थ्य संरक्षण में अहम भूमिका निभाई। सम्मेलन में आयोजित प्रोसिडिंग के विमोचन को उन्होंने राज्य और देश के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया।