Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Aug-2025

वीडियो वायरल होने के बाद दिग्विजय सिंह बोले ज्योतिरादित्य मेरे पुत्र समान ज्योतिरादित्य मेरे पुत्र समान - दिग्विजय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मेरे पुत्र के समान हैं भले ही वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चले गए हों। उनके पिता माधवराव सिंधिया के साथ मैंने काम किया है और पार्टी ने उनका सम्मान किया था। यह बात राज्यसभा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए एक कार्यक्रम में वायरल वीडियो के सवाल पर कही। हर घर तिरंगा अभियान की समीक्षा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को हर घर तिरंगा अभियान की समीक्षा की है। मुख्य सचिव और डीजीपी की मौजूदगी में इसको लेकर समत्व भवन में हुई बैठक में सीएम यादव ने अधिकारियों को अभियान के अंतर्गत जन जन में तिरंगे के सम्मान की अलख जगाने के लिए निर्देशित किया। दादाजी दरबार में शराब पीकर पहुंचा पुलिसकर्मी नर्मदापुरम में एक पुलिसकर्मी शराब के नशे में धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचा और जमकर हंगामा किया। मामला रविवार रात 10:45 बजे हैप्पी मैरिज गार्डन का है। यहां बीते दो महीने से दादाजी धूनी वाले का दरबार लगा है। बड़ी संख्या में लोग यहां रोज पहुंच रहे हैं। जिनके लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की गई है।दरबार के सेवादार ने बताया- पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक रूपेश नरवरे टी-शर्ट और शॉर्टस पहनकर दरबार में आया था। उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। कैंसर पीड़ित मासूम की मदद को आगे आए शिवराज केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर संवेदनशीलता दिखाई है। उन्होंने मुरैना के कैंसर पीड़ित 12 साल के हर्ष के इलाज में योगदान देने का ऐलान किया है। साथ ही ये भी अपील की है कि बाकी लोग भी सहयोग के लिए आगे आए। हर्ष सक्सेना नाम का ये मासूम मुरैना जिले के अंबाह विकासखंड के बिलपुर गांव का रहने वाला है। जिसे ब्लड कैंसर की बीमारी है। राज्य परिसीमन आयोग बनाने की सिफारिश 2027 में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सरकार से राज्य परिसीमन आयोग बनाने की सिफारिश की है। सरकार इस प्रस्ताव को मानती है तो नगर निगम के मेयर नगर पालिका-परिषद के अध्यक्ष पंचायत में पंच-सरपंच जनपद और जिला पंचायत अध्यक्ष के पदों का आरक्षण और वार्डों के परिसीमन का जिम्मा आयोग का रहेगा। अभी नगरीय निकायों के लिए ये काम नगरीय प्रशासन विभाग और पंचायतों के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग करता है। एमपी के पूर्वी हिस्से में भारी बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से यानी जबलपुर रीवा और सागर संभाग के 10 जिलों में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट है। ट्रफ की एक्टिविटी होने से यहां तेज बारिश हो सकती है। वहीं भोपाल इंदौर और उज्जैन में मौसम साफ रहेगा। यहां तेज धूप खिली रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान पन्ना सतना रीवा मऊगंज सीधी मैहर कटनी जबलपुर सिवनी और बालाघाट में तेज बारिश होगी। 12 अगस्त को भी पूर्वी हिस्से में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।