मोहन यादव का राहुल गांधी पर बड़ा हमला राहुल गांधी की अर्बन नक्सलाइट मानसिकता मध्य प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव में वोट चोरी और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। राहुल गांधी ने हाल ही में एक जनसभा में यह आरोप लगाया कि एमपी में चुनाव निष्पक्ष नहीं हुए और वोट चोरी की घटनाएं हुईं। इस पर भाजपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सार्वजनिक रूप से सवाल उठाना उनकी अर्बन नक्सलाइट मानसिकता को दर्शाता है। उनके इस तरह के अशोभनीय बयानों से नेता प्रतिपक्ष की गरिमा धूमिल हो रही है। उन्हें इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। पुलिस के खिलाफ सड़क पर दूंगा धरना दतिया के सेवड़ा से भाजपा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने कहा कि सेवढ़ा में जुआ सट्टा और लूट की वारदातों से हालात बिगड़ गए हैं। पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। मैं इसके खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन करूंगा और धरना दूंगा। मैं सीएम डॉ. मोहन यादव से भी मिलूंगा। सबसे पहले भगवान महाकाल को बंधी राखी विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल को राखी बंधने के साथ ही रक्षाबंधन पर्व की शुरुआत हो गई। अमर पुजारी के परिवार की महिलाओं द्वारा तैयार की गई खास राखी उन्हें अर्पित की गई है। महाकाल को जो राखी बांधी गई है उसमें मखमल का कपड़ा रेशमी धागा और मोती का उपयोग हुआ है। राखी पर भगवान गणेश जी विराजित हैं। BEO ऑफिस से 20 करोड़ गबन मामले में आरोपी गिरफ्तार अलीराजपुर के कट्ठीवाड़ा में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को 20.47 करोड़ रुपए के गबन मामले में बड़ी कार्रवाई की। इंदौर ED के सब जोनल ऑफिस ने मुख्य आरोपी कमल राठौर को इंदौर से गिरफ्तार किया। ED की इंदौर विंग ने इस कार्रवाई की जानकारी अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर दी। भोपाल में यासीन मछली के 50 पैडलर सक्रिय भोपाल के हाईप्रोफाइल ड्रग तस्करी केस के मास्टरमाइंड यासीन अहमद उर्फ मछली के 15 गुर्गों की गिरफ्तारी क्राइम ब्रांच कर चुकी है। उसके बेहद करीबी अंशुल सिंह उर्फ भूरी को रिमांड खत्म होने के बाद 7 अगस्त को क्राइम ब्रांच ने जेल भेज दिया है। उसने पूछताछ में पूरे नेटवर्क की अहम जानकारियां पुलिस को दी हैं। उसने बताया कि पब-क्लब में आने वाले युवक-युवतियों को यासीन ड्रग तस्करी के नेटवर्क में जोड़ता था अडानी ग्रुप उज्जैन में खोलेगा सीमेंट फैक्ट्री उज्जैन में अडानी ग्रुप जल्द ही बड़ी सीमेंट फैक्ट्री खोलने जा रहा है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ग्रुप इस पर करीब 3500 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। उज्जैन में हुई रीजनल इंड्रस्ट्रीज कॉन्क्लेव में सीएम डॉ. मोहन यादव से हुई चर्चा में अडानी ग्रुप ने निवेश की इच्छा जताई थी।