Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
07-Aug-2025

पंडित प्रदीप मिश्रा पर कार्रवाई की मांग सरकार ने कहा- मौतों की न्यायिक जांच कराएंगे पंडित प्रदीप मिश्रा पर कार्रवाई की मांग सीहोर में पिछले दो दिन में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम आए 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जिसके बाद सत्ताधारी दल भाजपा से लेकर कांग्रेस के विधायकों ने इस तरह के आयोजन पर सवाल उठाए हैं। सरकार ने मौतों की जांच कराने की बात कही है। पूर्व मंत्री कुसुम महदेले ने पंडित प्रदीप मिश्रा को रुद्राक्ष वितरण बंद करने की नसीहत दी है। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार से पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। वहीं राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कुबेरेश्वर धाम आए लोगों की मौतों को लेकर न्यायिक जांच कराने की बात कही है। विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर गई है। मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू हुआ था जो 8 अगस्त तक चलना था। सत्र के 8वें दिन यानी बुधवार को 8 विधेयक चर्चा के बाद पारित किए गए। इस दौरान भारतीय स्टांप मध्य प्रदेश संशोधन विधेयक को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया। स्टांप शुल्क बढ़ाने का विरोध करते हुए कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया और जमकर नारेबाजी की। 4-राज्यों में 10 लोगों से ठगे 26 करोड़ महाराष्ट्र के एक कारोबारी ने छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र और बिहार जैसे 4 राज्यों में 10 लोगों से 26 करोड़ 36 लाख 74 हजार की ठगी की है। इसने कई राज्यों में पिग आयरन (कच्चा लोहा) खरीदी कर पैसे नहीं दिए। सभी पैसे गबन कर लिए थे। इसमें बस्तर के एक युवक से भी 64 लाख 51 हजार 143 रुपए की ठगी की है। पुलिस ने आरोपी को एमपी के इंदौर से गिरफ्तार किया है। जिसे जेल भेज दिया गया है। मामला जगदलपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। एक-एक साल की सजा सुनाई हरदा के शुक्ला कॉलोनी में 6 महीने पहले दिनदहाड़े हुई लूट के मामले में न्यायालय ने तीन आरोपियों को एक-एक साल की सजा सुनाई है। साथ ही सभी के ऊपर एक हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है।मामला 18 फरवरी का है जब रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी सुखराम दमाड़े अपने बच्चे के इलाज के लिए स्टेट बैंक से 2 लाख 50 हजार रुपए निकालकर घर लौट रहे थे। दोपहर साढ़े 12 बजे दो युवक मोटरसाइकिल पर उनका पीछा करते हुए घर तक पहुंचे। रक्षाबंधन पर साफ रहेगा मौसम...तेज बारिश नहीं अबकी बार जून-जुलाई में मानसून जमकर बरसा लेकिन अगस्त में तेज बारिश का दौर थम गया है। पिछले एक सप्ताह से रिमझिम बारिश हो रही है। अगले 4 दिन तक स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी नहीं है। ऐसे में रक्षाबंधन पर भी मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग की माने तो भोपाल इंदौर उज्जैन समेत सभी जिलों में तीखी धूप खिली रहेगी।