Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Aug-2025

पं. प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा में 2 लाख श्रद्धालु सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा आज भव्य कांवड़ यात्रा निकाल रहे हैं। यात्रा सीवन नदी के तट से शुरू हुई। कांवड़ यात्रा में शामिल होने देशभर से करीब 2 लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं। मंगलवार देर रात से ही यहां इंदौर-भोपाल हाईवे पर लंबा जाम लग गया है विधानसभा में उठा स्वीकृति से अधिक खनन का मामला भाजपा विधायक संजय पाठक से जुड़ी तीन खनन कंपनियों द्वारा स्वीकृति से अधिक खनन करने पर सरकार 443 करोड़ से अधिक की वसूली निकालने जा रही है। जीएसटी के बाद यह राशि और बढ़ सकती है। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जबाव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जवाब में यह जानकारी दी है। एमपी हाईकोर्ट के स्टे पर एक विक्रम अवॉर्ड होल्ड मध्यप्रदेश में शिखर खेल अलंकरण और 38वें नेशनल गेम्स 2025 के पदक विजेताओं खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। मंगलवार को भोपाल के रविंद्र भवन में सीएम डॉ. मोहन यादव ने 11 विक्रम और 11 एकलव्य पुरस्कार दिए। गलत इंजेक्शन लगाया महिला की आंखों की रोशनी गई मुरैना जिले के पोरसा में गलत इंजेक्शन लगाने से एक महिला की आंखों की रोशनी चली गई। पीड़िता मनीषा कुशवाह (35) की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसका क्लिनिक सील कर दिया है। आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। खजूरी बाजार में चार दुकानों में लगी आग इंदौर के खजूरी बाजार स्थित सुभाष चौक में बुधवार सुबह एक के बाद एक चार दुकानों में आग लग गई। जिससे दुकानों में रखा सामान खाक हो गया। आग की सूचना पर सर्राफा थाने के टीआई सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड ने दो घंटे मशक्‍त के बाद आग पर काबू पाया दमोह अस्पताल के सर्जिकल वार्ड की गैलरी में शराब पार्टी दमोह जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल उस वक्त खुल गई जब दो बदमाशों का अस्पताल परिसर में खुलेआम शराब पीते हुए वीडियो वायरल हो गया। यह वीडियो मंगलवार दोपहर का बताया जा रहा है जिसमें दोनों युवक सर्जिकल वार्ड की गैलरी में बैठकर शराब पीते नजर आ रह रक्षाबंधन पर साफ रहेगा मौसम...तेज बारिश नहीं अबकी बार जून-जुलाई में मानसून जमकर बरसा लेकिन अगस्त में तेज बारिश का दौर थम गया है। पिछले एक सप्ताह से रिमझिम बारिश हो रही है। अगले 4 दिन तक स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी नहीं है। ऐसे में रक्षाबंधन पर भी मौसम साफ रहेगा।