Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Aug-2025

यौन शोषण केस के सरगना के चाचा ने बीजेपी से दिया इस्तीफा भोपाल पुलिस ने बीते दिनों ड्रग्स और यौन शोषण रैकेट का खुलासा किया था. इसके बाद अब इस हाई-प्रोफाइल मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी यासीन अहमद के चाचा और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के भोपाल जिला अध्यक्ष शहरयार अहमद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी नेता का कहना है कि उन्होंने ये कदम पार्टी की छवि धूमिल ना हो इसके लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जो कि उनके लिए असहनीय है. दिग्विजय ने रची थी भगवा आतंकवाद की साजिश प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और वरिष्ठ बीजेपी नेता उमा भारती 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में अदालत के फैसले की सराहना की और कहा कि कांग्रेस नेताओं खासकर दिग्विजय सिंह को हिंदू आतंकवाद की झूठी कहानी गढ़ने और संतों को बदनाम करने के लिए माफी मांगनी चाहिए. संदेश बने AIIMS के नए डिप्टी डायरेक्टर नक्सल ऑपरेशन एटीएस और पुलिस रेडियो विंग जैसे संवेदनशील महकमों में सेवाएं दे चुके वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संदेश कुमार जैन अब AIIMS भोपाल के नए डिप्टी डायरेक्टर (प्रशासन) होंगे। यह पहली बार है जब किसी पुलिस अधिकारी को एम्स भोपाल में प्रशासनिक कमान सौंपी गई है। वे 4 अगस्त को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। दिल्ली में मप्र के सांसदों की बैठक हुई दिल्ली में मप्र के सांसदों की बैठक हुई। इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल जगदीश देवड़ा प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह सह प्रभारी सतीश उपाध्याय और लोकसभा-राज्यसभा के सांसद गण मौजूद थे। बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन् महामंत्री बीएल संतोष ने सांसदों से कहा अपने राज्य के किसी दूसरे सांसद द्वारा किए गए नवाचार के बारे में बताएं। इस दौरान एक सांसद ने राजगढ़ सांसद रोडमल नागर द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र में स्थानीय रोजगारों और वोकल फॉर लोकल को लेकर किए गए नवाचार के बारे में बताया। आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त तक बढ़ी हज-2026 के लिए इच्छुक मुस्लिम समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा हज आवेदन की अंतिम तिथि को 31 जुलाई से बढ़ाकर अब 7 अगस्त 2025 रात 11:59 बजे तक कर दिया गया है। यह जानकारी मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी ने दी। जुलाई में 59% ज्यादा बारिश प्रदेश में इस मानसूनी सीजन (1 जून से अब तक) में एवरेज 28 इंच बारिश हो चुकी है जो ओवरऑल 59% ज्यादा है। ग्वालियर समेत 10 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। जुलाई में एवरेज साढ़े 12 इंच के मुकाबले 21 इंच पानी गिर चुका है। सावन की ऐसी झड़ी लगी कि प्रदेशभर के नदी-नाले उफान पर रहे। कई जिलों में बाढ़ आ गई तो डैम ओवरफ्लो और नदियां उफान पर रहीं।