मोदी राज्यसभा नहीं पहुंचे खड़गे बोले- ये सदन का अपमान खड़गे बोले- ये सदन का अपमान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में करीब डेढ़ घंटे भाषण दिया। उन्होंने शाम 7 बजे सदन में बोलना शुरू किया। विपक्ष ने हंगामा करते हुए PM मोदी को बुलाने की मांग की। इस पर शाह ने कहा- विपक्ष पूछ रहा है कि PM कहा हैं? PM इस वक्त ऑफिस में हैं उन्हें ज्यादा सुनने का शौक नहीं है। मेरे से निपट रहा है उन्हें क्यों बुला रहे हो। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- प्रधानमंत्री के दिल्ली में रहते हुए भी वो यहां नहीं आ रहे ये तो सदन का अपमान है। सदन-सदस्यों का अपमान करना ठीक नहीं है। इसके बाद विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया। मालेगांव ब्लास्ट साात आरोपी बरी महाराष्ट्र के मालेगांव ब्लास्ट केस में इंतजार की घड़ी खत्म हो गई. 17 साल बाद आखिरकार कोर्ट का फैसला आ गया. एनआईए कोर्ट ने 2008 के मालेगांव बम ब्लास्ट केस में सभी सातों आरोपियों को बरी कर दिया. प्रज्ञा सिंह ठाकुर लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित रिटायर्ड मेजर रमेश उपाध्याय सुधाकर चतुर्वेदी अजय राहिरकर सुधाकर धर द्विवेदी और समीर कुलकर्णी सभी बरी हो गए वोटर वेरिफिकेशन मामले पर हंगामे के आसार संसद के मानसून सत्र का गुरुवार को 9वां दिन है। बिहार वोटर वेरिफिकेशन मामले में आज भी हंगामे के आसार है। विपक्ष ने सोमवार को लोकसभा में हंगामा किया था कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन मामले पर सदन में चर्चा हो। हाईवे पर अचानक ब्रेक लगाना लापरवाही सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपने एक अहम फैसले में कहा है कि बिना किसी अलर्ट के हाईवे पर अचानक ब्रेक लगाना लापरवाही है। ऐसे मामलों में कोई हादसा हुआ तो अचानक ब्रेक लगाने वाले ड्राइवर को जिम्मेदार माना जा सकता है। भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी मौसम विभाग ने गुरुवार को राजस्थान असम और मेघालय में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल मध्य प्रदेश गुजरात सहित 19 राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पाकिस्तान के तेल भंडार बनाने में अमेरिका मदद करेगा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान के साथ ऑयल डील होने का ऐलान किया है। इसके तहत पाकिस्तान के तेल भंडारों का विकास करेंगे। साथ ही उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान भविष्य में भारत के तेल बेच सकता है। कनाडा भी फिलिस्तीन को मान्यता देगा कनाडा भी फ्रांस और ब्रिटेन की तरह फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र के तौर में मान्यता देगा। प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने बुधवार को इसका ऐलान किया। यह मान्यता औपचारिक रूप से सितंबर 2025 में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के दौरान दी जाएगी।