मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बड़ी प्रशासनिक हलचल देखने को मिली है. सोमवार को सरकार की तरफ से एक लिस्ट जारी की गई है. जिसमें 10 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. इस फेरबदल में खासतौर पर असिस्टेंट कलेक्टर स्तर के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं. कलेक्टर की गाड़ी को डंपर ने टक्कर मारी MP के झाबुआ में तेज रफ्तार डंपर ने कलेक्टर की कार को टक्कर मार दी। हादसे के समय कलेक्टर नेहा मीणा कार में मौजूद थीं। हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई। डंपर कल्याणपुरा से राणापुर की ओर जा रहा था। डंपर चालक राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना सोमवार 10 बजे की है। सर्विस रोड का निर्माण पहले किया जाना चाहिए था इंदौर बायपास पर अर्जुन बड़ोद और एमआर-10 जंक्शन के बीच फ्लॉयओवर निर्माण से हो रही यातायात समस्या को लेकर दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। अदालत ने एनएचएआई को फटकार लगाते हुए कहा कि सर्विस रोड का निर्माण पहले किया जाना चाहिए था। प्रोफेशनल स्टंट शो 30 जुलाई को राजधानी में पहली बार रोमांच रफ्तार और जिम्मेदारी तीनों का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। विंग्गस फ्लाई हाई क्लब में 30 जुलाई को भोपाल का पहला स्ट्रीट बाइक फ्रीस्टाइल स्टंट शो आयोजित किया जा रहा है। हाईकोर्ट में जल्द 11 जजों की होगी नियुक्ति प्रदेश हाईकोर्ट को 11 नए न्यायाधीश मिले हैं। राष्ट्रपति द्वारा इनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई है जिसकी जानकारी केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने X (पूर्व ट्विटर) पर साझा की। जल्द ही नवनियुक्त जजों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।