सागर सामूहिक आत्महत्या मामले में नया मोड़ अर्थियां उठने से पहले पत्नी ने किए नए खुलासे सागर जिले के खुरई थाना क्षेत्र के टीहर गांव में शुक्रवार रात एक ही परिवार के 4 लोगों ने सुसाइड कर लिया। गांव के 42 साल के मनोहर लोधी ने अपनी 18 साल की बेटी शिवानी 16 साल के बेटे अनिकेत और 70 साल की मां फूलरानी लोधी के साथ 25 जुलाई की रात जहरीली गोलियां खाकर जान दे दी। इस घटना के लिए पत्नी के अवैध संबंध को जिम्मेदार माना जा रहा है। पति और बच्चों के सुसाइड की खबर मिलने के बाद मनोहर की पत्नी ससुराल लौटी। उसने कहा- इस घटना का जिम्मेदार सुरेंद्र है। वो मेरे साथ जबरदस्ती करता था। इसके बाद धमकी देने लगा था। दोनों बच्चों ने सुरेंद्र को घर में घुसते देखा था। हालांकि घटना के दो दिन बाद भी आत्महत्या की कोई पुख्ता वजह सामने नहीं आ पाई। बस एक सुसाइड नोट सामने आया जो मनोहर के बेटे के हाथ का लिखा बताया जा रहा है जिसे मनोहर ने लिखवाया था। शाह मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई एमपी के जनजातीय कार्यमंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए बयान के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। इस दौरान स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी। केपी त्रिपाठी ने माफी मांगी रीवा में लेडी सीएसपी रितु उपाध्याय को असंवेदनशील औरत कहने वाले भाजपा के पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी ने माफी मांगी है। रविवार को उन्होंने एक वीडियो जारी किया। जिसमें कहा कि मैंने सीएसपी के लिए हल्के शब्दों का इस्तेमाल किया। इसके लिए मैं माफी मांगता हूं। माउंट एल्ब्रस पर तिरंगा फहराया मैहर जिले के छोटे से गांव बेंदुरा कला की बेटी अंजना सिंह ने देश का नाम रोशन किया है। अंजना ने यूरोपीय महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रस (5642 मीटर/18510 फीट) पर 27 जुलाई को सुबह 6 बजे सफलतापूर्वक चढ़ाई कर भारत का तिरंगा फहराया। ग्वालियर में स्कूलों में अवकाश घोषित मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। आज सोमवार सुबह से भोपाल में बारिश हो रही है। ग्वालियर में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विभाग के अनुसारआज ग्वालियर श्योपुर मुरैना भिंड दतिया गुना अशोकनगर शिवपुरी निवाड़ी और टीकमगढ़ में अति भारी बारिश का अलर्ट है। अगले 24 घंटे में यहां साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है।