विकासशील समिति की ओर से हरियाली तीज का महोत्सव किया गया l कार्यक्रम संयोजक कमलेश रमन ने कहा कि तीज का त्यौहार सुख समृद्धि और पति की लंबी आयु के लिए मनाया जाता है मां पार्वती के स्वरूप को आधार मानते हुए श्रावण के महीने में तीज का त्यौहार मनाया जाता है सबको बधाई देते हुए कार्यक्रम का संचालन किया l तीज के अवसर पर डांस कंपटीशन सॉन्ग कंपटीशन रखा गया l तीज क्वीन के रूप में रिटायर सैनिक की पत्नी मीना कश्यप चुनी गई द्वितीय स्थान यशोदा बिष्ट हो गया तृतीय स्थान पर डॉक्टर प्रतिमा सिंह रही l डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपिका भंडारी द्वितीय स्थान रीता रानी तृतीय स्थान अर्चना बागड़ी एवं सिंगिंग कंपटीशन में प्रथम स्थान हनी पाठक द्वितीय स्थान यामिनी आले ने जीता l उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राज्य निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयुक्त भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं और सरकार तथा चुनाव आयोग पूरी तरह भाजपा की कठपुतली बन चुके हैं। धस्माना ने सुशील कुमार द्वारा जारी की गई चिट्ठियों को बेशर्मीपूर्ण बताते हुए उनके बर्खास्त किए जाने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने इस मामले को राज्यपाल के समक्ष रखा है और जैसे ही राज्यपाल समय देंगे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल उनसे भेंट करेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार जल संरक्षण हरित विकास और सतत पर्यावरण प्रबंधन को लेकर सजगता से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने राजधानी देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन को लेकर कई अभिनव योजनाएं लागू की हैं इस विषय पर एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों के अनुरूप प्राधिकरण ने मियाँवाला में तालाब निर्माण किया है वही गौरा देवी पार्क में आधुनिक जलाशय बनाया है और स्कूलों में वर्षा जल संचयन का कार्य भी किया जा रहा है जिससे न केवल बुनियादी जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने की दिशा में कार्य किया है बल्कि शहरी विकास के साथ प्राकृतिक संसाधनों का संतुलन भी सुनिश्चित किया जा रहा है। देश में आज 26 वें कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है. कार्यक्रम में सूबे के मुख्या पुष्कर सिंह धामी सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी स्थानीय विधायक खजनदास और सैनिकों के पूर्व अधिकारी भी मौजूद रहे l कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों की शहादत को याद किया गया l इस मौके पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.वही कारगिल के इस युद्ध में भारत के 527 सैनिकों ने अपना बलिदान दिया. 1363 सैनिक घायल हुए l देहरादून में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों को जिला प्रशासन ने सौगात दी है। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान जब स्वतंत्रता सेनानियों की प्रथम पीढ़ी के परिजनों ने स्मार्ट सिटी और रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा की मांग उठाई तो जिलाधिकारी ने तुरंत ही आदेश जारी कर स्मार्ट सिटी बसों में फ्री यात्रा सुविधा लागू कर दी। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश हैं कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उनके उत्तराधिकारी हमारे लिए सर्वोपरि हैं। स्मार्ट सिटी बसों में इस सुविधा की जानकारी देने के लिए विशेष फ्लेक्स भी लगाए गए हैं। कांवड़ मेले के सफल आयोजन के बाद अब हरिद्वार को स्वच्छ बनाने का अभियान शुरू हो गया है। हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के आह्वान पर आज ऑल मीडिया जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उत्तराखंड की हरिद्वार इकाई ने एक सराहनीय पहल की। मीडियाकर्मियों ने हरिद्वार के विश्वकर्मा घाट पर गंगा किनारे सफाई अभियान चलाया जहाँ कांवड़ मेले के दौरान काफी मात्रा में गंदगी जमा हो गई थी प्रशासन द्वारा समाजसेवियों और स्थानीय संगठनों से इस अभियान में भागीदारी की अपील की गई थी जिस पर मीडियाकर्मियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए स्वयं मोर्चा संभाला। जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने बताया कि साफ-सफाई के इस अभियान का उद्देश्य न केवल शहर को स्वच्छ बनाना है बल्कि श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है