एसीएस मंडलोई ने राजौरा से मांगे 33.79 करोड़ अपर मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग नीरज मंडलोई ने जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा से 33.79 करोड़ रुपए मांगे हैं। राजौरा से यह राशि प्रदेश की तीनों ही विद्युत वितरण कंपनियों के जल संसाधन विभाग पर बकाया राशि चुकाने के लिए मांगे गए हैं। साथ ही कहा गया है कि समय पर बिल न चुकाने से आरडीएसएस में केंद्र से मिलने वाला अनुदान लोन में कन्वर्ट हो जाएगा। हीं पेमेंट न होने से कोयले की आपूर्ति पर भी असर पड़ने की बात कही गई है। युवाओं को मिलेंगे ₹5 हजार मध्यप्रदेश में उद्योगों में काम करने वाले युवाओं को 5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को ये बड़ी घोषणा की थी। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने का काम प्राथमिक मानती है। हर युवा को काम मिले ऐसा राज्य शासन का मंतव्य है। पहली बार यूथ कांग्रेस ने 15 लाख सदस्य बनाए युवा कांग्रेस ने सदस्य बनाने में रिकार्ड तोड़ा है। पहली बार मप्र में युवा कांग्रेस ने 15 लाख से ज्यादा बनाए हैं। बीते 20 जून से युवा कांग्रेस की सदस्यता शुरू हुई थी। 19 जुलाई को ये ऑनलाइन मेंबरशिप बंद हो गई।युवा कांग्रेस के चुनाव में सबसे ज्यादा घमासान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के गृह जिले धार में देखने को मिला है। धार में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के लिए सबसे ज्यादा 15 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है। निगम-मंडल और आयोगों में नियुक्ति जल्द मप्र सरकार में राजनीतिक नियुक्तियों की कवायद अब जल्द शुरू होने वाली है। संगठन स्तर पर लिस्ट लगभग तैयार हो गई है जिसमें क्षेत्र को साधने के साथ ही प्रमुख लोगों को मुख्य धारा में लाकर अहम जिम्मेदारी दी जाएगी। पूर्व मंत्री रामनिवास रावत अरविंद भदौरिया उमाशंकर गुप्ता व अंचल सोनकर के साथ पूर्व संगठन मंत्री व पूर्व विधायक आदि प्रमुख नामों में शामिल हैं। ग्वालियर में तेज बारिश 19 जिलों में अलर्ट प्रदेश में जुलाई के आखिरी हफ्ते में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। शुक्रवार को 19 जिलों में अति भारी और 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल में सुबह से रिमझिम जबकि ग्वालियर में तेज बारिश हुई। बैतूल के सारणी में सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।