Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Jul-2025

विजय शाह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह को पद से हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस की नेता जया ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि मंत्री शाह का आचरण संविधान के अनुच्छेद 164 (3) के तहत ली गई शपथ का उल्लंघन करता है। इसी आधार पर याचिकाकर्ता ने उनके खिलाफ क्वो-वारंटो रिट जारी करने की मांग की है जिससे उन्हें मंत्री पद से हटाया जा सके। इंदौर में लोगों ने एसआई को डंडे से पीटा इंदौर के खजराना में गुरुवार सुबह 6 बजे महिलाओं ने एक एसआई की जमकर पिटाई कर दी। उसे डंडों से पीटा। बिजली के पोल से बांधने और कपड़े उतारने की भी कोशिश की। जानकारी के अनुसार एसआई सुरेश बुनकर खेड़ी इलाके में एक महिला के घर में था। महिला का अपने पति से विवाद चल रहा है। इस दौरान सुरेश उसके संपर्क में आया और पिछले दो माह से वह महिला के घर आना-जाना कर रहा था। आज महिला के परिजन और पड़ोसियों ने उसे घर से पकड़ लिया। पुलिस ट्रेनिंग में नए जवान रामायण पढ़ें प्रदेश पुलिस में भर्ती नए कॉन्स्टेबल ट्रेनिंग के दौरान रामायण पाठ करेंगे। ये सलाह पुलिस मुख्यालय के एडीजी (प्रशिक्षण) राजाबाबू सिंह ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दी है। पुलिस में सिलेक्ट होकर आए नए जवान इस सुझाव को अच्छा मान रहे हैं। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं। असिस्टेंट कमिश्नर से डरकर छिपा हूं जबलपुर के बरेला स्थित शराब दुकान के सेल्समैन उपेंद्र मिश्रा से असिस्टेंट कमिश्नर संजीव दुबे ने मारपीट की थी। बुधवार को उपेंद्र ने भी एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने आबकारी विभाग पर कई आरोप लगाए हैं।उपेंद्र का कहना है कि बिना वजह संजीव दुबे ने मारपीट की और फर्जी मामला दर्ज करवा दिया। मेरी जान को खतरा है इसलिए वह जबलपुर छोड़ दिया है। 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से गुरुवार को भी कई जिलों में कहीं हल्की कहीं तेज बारिश हो रही है। सुबह 8 बजे शिवपुरी में अटल सागर बांध मड़ीखेड़ा के दो गेट खोले गए हैं। यहां से 346 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। मौसम विभाग ने आज जबलपुर समेत 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।