उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने विभागीय अधिकारियों के साथ पर्यटन विभाग की समीक्षा की। मीडिया से बातचीत करते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश में चल रही विभिन्न योजनाओं के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 48 हजार 676 लाख की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं। महासू मंदिर हनोल में मास्टर प्लान के तहत 10 अलग-अलग कार्य किया जा रहे हैं। मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत 48 मंदिरों का चयन किया गया और 16 मंदिर लिए गए हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मानस खंड मंदिर माला मिशन की तर्ज पर केदारखंड मंदिर माला मिशन पर भी कार्य किया जाए जिससे अन्य मंदिरों को विकसित किया जा सके। वहीं कैंची धाम में ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए बाईपास बनाने की प्रक्रिया को और गति दी जाने की जरूरत है। मुक्तेश्वर में कार पार्किंग और हेलीपैड के लिए पर्यटन विभाग ने जगह मांगी है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए कांवड़ियों को गुंडा कह डाला। उनके इस बयान पर अब संत समाज और अखाड़ा परिषद ने करारा जवाब दिया है। सावन में शिवभक्ति चरम पर है हरिद्वार से कांवड़ यात्रा चल रही है लेकिन समाजवादी पार्टी के विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसे लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। उन्होंने कांवड़ यात्रा को दिखावा बताया और कांवड़ियों को गुंडा तक कह डाला। इस बयान के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत श्री रविंद्र पुरी महाराज ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा “शिवभक्तों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।धार्मिक आस्था पर हमला करने वालों को देश कभी माफ नहीं करेगा। ”उन्होंने समाजवादी पार्टी से भी सवाल पूछा कि क्या यही उनकी संस्कृति है इसके साथ हरिद्वार के अन्य संतों ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य को आड़े हाथ लिया है l नई टेक्नोलॉजी के इस दौर में साइबर अपराधियों के चंगुल से अपनी गाढ़ी कमाई बचाना एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। जिसका एक कारण साइबर अपराधों के प्रति लोगों में जागरूकता का अभाव भी है। इसी को लेकर आज जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों को बताया गया। उत्तराखंड प्रदेश में लगातार हुई बारिश से राज्य की नदियों में सिल्ट गाद बढ़ गई। इस सिल्ट से हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट और बैराज को बचाने को नौ पावर हाउसों से बिजली उत्पादन बंद करना पड़ा। अचानक सीधे 646 मेगावाट बिजली उत्पादन बंद होने से पूरे राज्य में इमरजेंसी बिजली कटौती करनी पड़ी। इससे बड़े शहरों को छोड़ अधिकांश ग्रामीण छोटे शहरों समेत उद्योगों में बिजली गुल रही। बीते सोमवार दोपहर नदियों में सिल्ट आने से सबसे पहले उत्तरकाशी में मनेरी भाली वन और मनेरी भाली पावर प्रोजेक्ट बंद हुए। शाम को पछवादून के सभी पावर प्रोजेक्ट को बंद करना पड़ा। एक साथ छिबरो खोदरी कुल्हाल कर व्यासी ढकरानी ढालीपुर पावर हाउस के बंद होते ही पावर सप्लाई का पूरा सिस्टम ठप हो गया। इसके बाद यूएसनगर के खटीमा पावर हाउस से भी उत्पादन बंद हो गया। भारत के उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के पदेन सभापति जगदीप धनखड़ ने बीते दिन सोमवार को अपना इस्तीफा राष्ट्रपति का सौंप दिया। स्टीफे के पीछे उन्होंने स्वास्थ्य कारणों को बताया जबकि अब इस स्टीफे के बाद राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। विपक्ष दल कांग्रेस के कई दिक्कत नेता सामने आकर इस स्टीफे के पीछे कोई और वजह बता रहे हैं। उत्तराखंड में भी कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस पर कहा कि वे बेहद ही सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं साथ ही कर्मठ जुझारू स्वभाव के भी हैं ऐसे में उनका असमय इस्तीफा देना कई गंभीर सवाल खड़े करता है। वही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस गणेश गोदियाल ने भी उनके इस्तीफा को बेहद चौंकाने वाला बताया है साथ ही कहा कि हाल ही में इस दिनों उनकी सेहत को देखते हुए ऐसा नहीं लगा कि उनका स्वास्थ्य इतना खराब है इसके पीछे जरूर कोई गंभीर वजह है। उत्तराखंड मे भारी बारिश से तमाम नदी नाले उफान पर है जिस की वजह से कई जगहों से बाढ़ जैसी तश्वीरे सामने आ रही है ये तस्वीरें रुड़की के खेलड़ी गांव की है जिसमे पानी से लबालब सडके ? सड़कों पर बने वाटर पार्क मे नहाते बच्चे और ढहती दीवारे चीख चीख कर बया कर रही है गांव मे पानी नहीं भ्र्ष्टाचार घुसा है जिस पर राज्य के मुखिया सख्त है और ग्राम प्रधान और तहसील स्तर के अधिकारी पस्त मस्त है। आपको को बता दे पिछली बरसात मे भी गावों मे पानी घुसा था जिसमे कांग्रेस विधायक ममता राकेश वे तमाम अधिकारियो ने जायजा लिया मगर रात गयी बात गयी वाली कहावत भी घाड़ क्षेत्र मे चर्चा का विषय बन गयी हलाकि डाडा जलालपुर मे दीवार और डाडा पट्टी मे टीन सेड की सूचना मिली जिस पर अधिकारी कितने चुस्त दिखे वह ग्रामीणों ने बया कर दिया l