Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Jul-2025

मस्जिद को लेकर कलेक्टर की पोस्ट से भड़के हिंदू संगठन जबलपुर के रांझी स्थित मढ़ई में गायत्री मंदिर की जमीन पर मस्जिद होने का दावा किया जा रहा है। इसे लेकर सोमवार को हिंदूवादी संगठनों ने जमकर हंगामा किया। भारी पुलिस बल के बीच कलेक्टर का अर्थी जुलूस निकाला गया।दरअसल इस हंगामे के पीछे की वजह 12 जुलाई की एक फेसबुक पोस्ट का माना जा रहा है। जबलपुर कलेक्टर के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर की गई पोस्ट में लिखा था कि मौके पर कभी मंदिर निर्मित होने या मंदिर की भूमि पर मस्जिद निर्मित होने जैसा कोई प्रमाण नहीं पाया गया है। जांच में यह सिद्ध पाया गया है कि मस्जिद का निर्माण बंदोबस्त के पूर्व उनके कब्जे और मालिकी हक की भूमि पर ही हुआ है। हालांकि कुछ ही घंटे बाद उसे डिलीट भी कर दिया गया था। हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने संजीव सचदेवा जस्टिस संजीव सचदेवा मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बनाए गए हैं। सोमवार को केंद्र सरकार ने उनकी नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। जस्टिस संजीव सचदेवा को 24 मई 2025 को एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था। कार से कॉन्स्टेबल को टक्कर मारी आलीराजपुर बस स्टैंड पर जोबट की कांग्रेस विधायक सेना महेश पटेल के बेटे पुष्पराज पटेल ने बिना नंबर की तेज रफ्तार कार चलाते हुए कॉन्स्टेबल को टक्कर मार दी। घटना 13 जुलाई की है। कॉन्स्टेबल राकेश गुजरिया और राकेश अनारे रात में गश्त कर रहे थे। रास्ते में घंटों तड़पी गर्भवती मौत रीवा में पुल पर बाढ़ का पानी आने से एक गर्भवती अस्पताल नहीं पहुंच सकी। वो दो घंटे तड़पती रही। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। ससुराल में रास्ता खराब होने की वजह से वह मायके में रहने पहुंची थी। घटना रविवार देर रात भटिगवां की है। पेनल्टी के 400 करोड़ रुपए वसूलना इंदौर आरटीओ को 20 हजार वाहनों से रोड टैक्स और पेनल्टी के 400 करोड़ रुपए वसूलना है। आरटीओ ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके निर्देश क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ने दिए हैं। इसके बाद इंदौर आरटीओ ने पुराने बकायादारों की लिस्ट तैयार की है। जिससे पता चलता है कि 20 हजार वाहनों से टैक्स वसूला जाना है। 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी मध्यप्रदेश के जबलपुर रीवा शहडोल सागर मंडला श्योपुर सिवनी उमरिया छतरपुर समेत कई जिलों में एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है। इस कारण इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। सोमवार को श्योपुर के कई इलाके और गांव पानी से घिरे रहे। मकान-दुकानों से लेकर अस्पताल तक में पानी भर गया। वहीं नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर रही। मंगलवार को भी 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है।