Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Jul-2025

महाकाल को पहनाया शेषनाग मुकुट श्रावण के पहले सोमवार पर उज्जैन में तड़के 2:30 बजे महाकालेश्वर मंदिर के कपाट खोले गए। इसके बाद सभा मंडप में वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन किया गया। फिर भगवान से आज्ञा लेकर चांदी का पट खोला गया। राजगढ़ में पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह आज कार्यकर्ताओं से मिलेंगे कांग्रेस के पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह कार्यकर्ताओं से बात करने के लिए सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे राजगढ़ पहुंच रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने कांग्रेस संगठन की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताई है। बोरवेल के गड्‌ढे में गिरीं दो सहेली दोनों की मौत सतना में एक पुराने बोरवेल के गड्‌ढे में दो सहेलियां डूब गईं। दोनों की मौत हो गई। एक का शव रविवार शाम 5 बजे निकाला जा सका। दूसरी सहेली का शव गड्‌ढे में 20 फीट अंदर फंसा था जिसे देर रात 12.45 बजे एसडीईआरएफ की टीम ने बाहर निकाला। सस्टेनेबल सिटी के लिए 1000 करोड़ निवेश का प्रस्ताव मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को अपनी दुबई यात्रा के पहले दिन भारतीय प्रवासी समुदाय खासकर इंदौर से जुडे़ उद्यमियों से मुलाकात की। दुबई में इंदौरी इंटरनेशनल बिजनेस नेटवर्क (IIBN) के खास कार्यक्रम में 25 से अधिक कंपनियों के सीईओ मौजूद रहे। शराब दुकान में तोड़फोड़ का VIDEO इंदौर के बाणगंगा इलाके में शराब दुकान से परेशान रहवासियों ने रविवार देर रात इकट्‌ठा होकर पथराव कर दिया। यहां मौजूद कर्मचारी अपनी जान बचाकर मौके से भागे। दुकान पर पहुंचे पुलिसकर्मी काफी देर तक परेशान होते रहे। बाद में महिला एमपी में सीजन की 45% बारिश स्ट्रॉन्ग सिस्टम की बदौलत मध्यप्रदेश में 1 महीने के अंदर ही कोटे की 45% यानी औसत 17.4 इंच बारिश हो गई है। निवाड़ी में कोटा फुल हो चुका है। यहां 102% पानी गिर चुका है। टीकमगढ़ में 90 फीसदी बारिश हुई है।