Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Jul-2025

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा जनता की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले ढोंगी साधुओं के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमी चलाने का आदेश दिया गया है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन तुरंत ही हरकत में आ गया और ढोंगी साधुओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी के चलते पिरान कलियर पुलिस के द्वारा भी क्षेत्र में ढोंगी साधुओं के खिलाफ अभियान चलाया गया है। जिसके चलते पुलिस के द्वारा छह ढोंगी साधुओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी ढोंगी साधुओं के खिलाफ अब आगे की कार्यवाही की जा रही है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व अपनी बाघों की संख्या के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है लेकिन यहां मौजूद हिरनों की कुछ प्रजातियाँ धीरे-धीरे संकट में आती जा रही हैं l ऐसा ही मामला है हॉग डियर काकॉर्बेट में चीतल सांभर और काकड़ जैसे तीन अन्य प्रजातियों के हिरन बड़ी संख्या में देखे जाते हैं लेकिन हॉग डियर की संख्या में बीते कई वर्षों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है l हालांकि इस साल राहत की बात यह रही कि हॉग डियर की संख्या में मामूली इजाफा हुआ है लेकिन यह आंकड़ा अब भी सिर्फ 189 तक ही पहुँच पाया है l विशेषज्ञों का कहना है कि हॉग डियर के लिए विशेष हैबिटैट की आवश्यकता होती है जो वर्तमान में केवल ढिकाला रेंज तक सीमित है l अब कॉर्बेट प्रशासन और द कॉर्बेट फाउंडेशन इस प्रजाति के संरक्षण के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. इसके लिए एक विस्तृत शोध अभियान शुरू किया गया है जिसमें हॉग डियर के जेनेटिक सैंपल भी लिए जाएंगे ताकि उनकी आनुवंशिक संरचना का गहराई से अध्ययन किया जा सके इसके जरिए न केवल प्रजनन में आने वाली बाधाओं को समझा जा सकेगा बल्कि बेहतर संरक्षण रणनीतियाँ भी विकसित की जा सकेंगी उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रामनगर में एक और अवैध मजार पर प्रशासन ने कार्रवाई की है प्रशासन ने रामनगर के ग्राम लुटाबड़ में रेलवे पटरी के पास रेलवे की भूमि पर अवैध रूप से निर्मित पीर बाबा की मजार को ध्वस्त कर दिया l इस कार्रवाई को रेलवे विभाग और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया l मौके पर रेलवे के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता अखिलेश कुमार अपनी टीम के साथ मौजूद रहे उनके साथ रामनगर के उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार और आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक सुखवंत सिंह भी कार्रवाई में शामिल रहे प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध रूप से सरकारी भूमि पर बने धार्मिक ढांचे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे l कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी स्थित अपने कैंप कार्यालय में एक बैठक के दौरान कुमाऊं मंडल में उपलब्ध ब्रिटिशकालीन मानचित्रों और अन्य ऐतिहासिक दस्तावेजों को संरक्षित करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि ये नक्शे न केवल ऐतिहासिक धरोहर हैं बल्कि शहरी नियोजन भू-स्वामित्व सीमा निर्धारण और विकास कार्यों के लिए भी उपयोगी साक्ष्य प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि ऐसे दस्तावेजों को डिजिटल माध्यम में संरक्षित किया जाए ताकि इनका दीर्घकालिक उपयोग और संरक्षण सुनिश्चित हो सके। इस दौरान दीपक रावत ने यह भी कहा कि कई पुराने नक्शे तहसील नगरपालिका और वन विभाग के अभिलेखागारों में वर्षों से धूल फांक रहे हैं। समस्त जिलाधिकारियों को अपने-अपने जनपदों में ब्रिटिशकालीन नक्शों और दस्तावेजों की सूची तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने अपना 38 वां स्थापना दिवस ऋषिकेश में धूमधाम से मनाया। मौके पर टीएचडीसी ने बीते सालों में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी और अपनी भावी योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया। मौके पर कंपनी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर उनकी हौसला अफजाई की गई। स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम देखने को मिली। इसी के साथ टीएचडीसी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए अधिकारियों ने संकल्प लिया। टीएचडीसी के निदेशक आर के विश्नोई ने बताया कि कंपनी सोलर प्लांट से बिजली उत्पादन पर जोर दे रही है। क्योंकि सरकार भी सोलर बिजली उत्पादन पर फोकस कर रही है। सोलर से बिजली पैदा करने की ज्यादा संभावनाएं उत्तराखंड में है। अन्य कई राज्यों में भी सोलर प्लांट को लेकर काम चल रहा है। राज ऋषि भूपेंद्र मोदी ने शिक्षण संस्थान चलाने वाले देवेंद्र सिंह मान को हिंदू राजा की उपाधि से नवाजा है। उपाधि मिलने के बाद देवेंद्र सिंह मान काफी खुश और गदगद नजर आए हैं। उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा और सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए हर संभव प्रयास करने का दावा किया है। बता दे कि वीरभद्र रोड स्थित एक होटल में शिक्षण संस्थान चलाने वाले देहरादून निवासी सरदार देवेंद्र सिंह मान को राजा की उपाधि देने के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मेयर शंभू पासवान पूर्व महापौर अनीता ममगाई डॉ मधुर उनियाल इंद्र प्रकाश अग्रवाल दर्जाधारी राज्य मंत्री सुरेंद्र मोगा सहित कई हस्तियां शामिल हुई। नीलकंठ की कावड़ यात्रा का आगाज होने के बाद पुलिस ने कांवड़ियों का रूट प्लान तैयार कर लिया है। जिसमें कांवड़ियों को राम झूला पुल से होते हुए नीलकंठ भेजे जाने की योजना है। जबकि नीलकंठ से आने वाले कांवड़ियों को जानकी सेतु से ऋषिकेश की ओर भेजा जाना है। लेकिन कमजोर होते राम झूला पुल से कांवड़ियों के हुजूम को गुजारना खतरे से खाली नहीं है। हालांकि पीडब्लूडी ने राम झूला पुल को सुरक्षित बताया है और अधिकतम 400 लोगों का भार मौजूदा वक्त में राम झूला पुल के झेलने का दावा भी किया है। लेकिन पीडब्लूडी ने सामान्य स्थिति में 300 से 350 कावड़ियों की आवाजाही कराने की सलाह पुलिस को दी है