गर्भवतियों ने मांगी सड़क भाजपा सांसद बोले डिलीवरी डेट बताओ पहले ही उठवा लेंगे मध्यप्रदेश के सीधी जिले में खराब सड़क को लेकर 8 गर्भवती महिलाओं के मोर्चा खोलने पर भाजपा सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने जवाब दिया है। उन्होंने इनकी अगुआई कर रही बघेली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू से कहा कि हर डिलीवरी की एक्सपेक्टेड डेट होती है। उसके एक हफ्ते पहले ही उठवा लेंगे। विजयवर्गीय ने अपनी ही सरकार को घेरा मप्र के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर अपनी ही सरकार को घेर दिया। इस बार उनके निशाने पर वन विभाग था। नगर निगम द्वारा आयोजित पौधरोपण के एक कार्यक्रम में विजयवर्गीय ने कहा कि वन विभाग से हमें सहयोग नहीं मिल रहा है पौधे समय पर नहीं मिल पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी से निवेदन करूंगा कि विदेश जाने से पहले वन विभाग वालों को निर्देश देकर जरूर जाएं। कांग्रेस विधायकों की रणनीतिक ट्रेनिंग 21 और 22 जुलाई को धार जिले के मांडू में कांग्रेस विधायकों की ट्रेनिंग होगी। यह रणनीतिक ट्रेनिंग कैम्प 2028 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर केन्द्रित होगी। कांग्रेस विधायकों को अलग-अलग विषयों के एक्सपर्ट्स जानकारी देंगे। वल्लभ भवन का रेनोवेशन कराएगी सरकार वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग का रेनोवेशन इसी माह से शुरू हो जाएगा। इसकी शुरुआत पांचवें माले से होगी जहां नई बिल्डिंग बनने के पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सीएम सचिवालय के अफसर व स्टाफ बैठते रहे हैं। इसके बाद चौथे तीसरे दूसरे पहले और फिर ग्राउंड फ्लोर का रेनोवेशन किया जाएगा। रेबीज के 3 इंजेक्शन लगे फिर भी बच्चे की मौत रीवा के नरेंद्र नगर में एक 14 साल के बच्चे की कुत्ते के काटने से मौत हो गई। परिजन का कहना है कि उसे समय पर रेबीज के तीन इंजेक्शन लगवाए गए थे फिर भी उसकी हालत बिगड़ती गई। वह कुत्तों की तरह हरकतें करने लगा। आगरा में कांवड़ियों को टेम्पो ने टक्कर मारी शिवपुरी जिले के सेसई खुर्द गांव से कांवड़ यात्रा पर आगरा गए श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार रात को आगरा के बहादुरपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार टेम्पो ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक दर्जन कांवड़िए घायल हो गए हैं जिनमें से दो चित्रकूट में बाढ़ नाव से सुरक्षित जगह पहुंच रहे लोग मध्यप्रदेश में बारिश अब आफत बनकर बरस रही है। चित्रकूट में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से मंदाकिनी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। इसके चलते रामघाट भरतघाट सहित सभी प्रमुख घाट जलमग्न हो गए हैं। घरों-दुकानों में भी पानी घुस रहा है।