Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Jul-2025

अचानक बिना काफिले के न्यू मार्केट पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव सीएम डॉ. मोहन यादव गुरुवार रात अचानक न्यू मार्केट में फल खरीदने पहुंच गए। उन्होंने बाजार में आम जनता से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। सीएम ने ठेले वालों से बातचीत की और उनके व्यवसाय के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने एक ठेले वाले से फल खरीदे और भुगतान डिजिटल माध्यम से किया। वे जब फल लेकर वापस सीएम हाउस की तरफ जाने लगे तो सिग्नल पर रेड लाइट देखकर उनकी गाड़ी रुक गई। सीएम ने सिग्नल पर ट्रैफिक नहीं रोकने दिया। बल्कि ग्रीन सिग्नल होने पर ही वे आगे बढ़े। इस दौरान लोगों ने सीएम का यह अंदाज देख वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया। 14 किलो ड्राई फ्रूट्स खा गए अफसर मध्यप्रदेश के शहडोल में स्कूल में ऑयल पेंट घोटाले के बाद सरकारी धन के दुरुपयोग करने का दूसरा मामला सामने आया है। जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम में अफसर एक घंटे के दौरान 14 किलो ड्राईफ्रूट खा गए। वहीं 6 लीटर दूध में 5 किलो शक्कर डालकर चाय भी बनाई गई। कार्यक्रम 25 मई को भदवाही ग्राम पंचायत में हुआ था। इसमें कलेक्टर डॉ. केदार सिंह जिला पंचायत सीईओ नरेंद्र सिंह जयसिंह नगर की एसडीएम प्रगति वर्मा और जनपद सीईओ समेत कई अधिकारी शामिल हुए थे। विधायक के खिलाफ किन्नर समाज लामबंद प्रदेश में कांग्रेस के एक विधायक के खिलाफ किन्नर समाज लामबंद होता नजर आ रहा है दरअसल अशोकनगर में हुई कांग्रेस की रैली में कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर ने संघ को लेकर एक विवादित बयान दिया था जिसके बाद अब उनका किन्नर समाज ने भी विरोध शुरू कर दिया है क्योंकि विधायक के बयान में किन्नर समुदाय का भी जिक्र किया गया था जिसके बाद अब यह मामला और तूल पकड़ता जा रहा है उपचुनाव बीजेपी का 6 वार्डों पर कब्ज़ा बीजेपी ने प्रदेश के 9 नगरीय निकायों में हुए पार्षदों के एक-एक पद के उपचुनाव में छह पर जीत हासिल की है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के तीन पार्षद प्रत्याशी जीते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव परिणामों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस को शहडोल बिछिया सांवेर में जीत मिली है। नेपानगर में 86 डिग्री वाला रेलवे ओवरब्रिज बुरहानपुर जिले के नेपानगर में स्थित रेलवे ओवरब्रिज की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। 86 डिग्री कोण पर बने इस पुल का निर्माण 7 साल में पूरा हुआ था। पुल 2 साल पहले जनता के लिए खोला गया। 16 मीटर चौड़े इस पुल पर अभी तक सुरक्षा जालियां नहीं लगाई गई हैं पंजाब मेल के वॉशरूम में गंदा पानी VIDEO भोपाल से गुजरने वाली पंजाब मेल ट्रेन के वॉशरूम में गंदे पानी की सप्लाई का वीडियो सामने आया है। इस मामले में एक यात्री ने रेलवे से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि बदबूदार और गंदा पानी हाथ-मुंह धोने लायक भी नहीं है। रक्षाबंधन पर पूरे दिन बांध सकेंगे राखी रक्षाबंधन का पावन त्योहार 9 अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा। इस बार का रक्षाबंधन कई विशेष योगों से युक्त है। पूरे दिन भद्रा का प्रभाव नहीं रहेगा जिससे किसी भी समय राखी बांधी जा सकेगी। भजन गायक की नर्मदा में डूबकर मौत नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक में गुरु पूर्णिमा को हादसा हो गया। यहां नर्मदा नदी के रामघाट पर भजन गायक राज भदौरिया की डूबने से मौत हो गई। ये घटना गुरुवार शाम करीब 5.30 की है। 22 साल के राज का नहाते समय नदी में बने फव्वारे की रेलिंग में पैर फंस गया था। 20 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए 20 जिलों में अति भारी बारिश और 12 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।