Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Jul-2025

PWD मंत्री राकेश सिंह का बयान जब तक सड़कें हैं गड्ढे होते रहेंगे मध्यप्रदेश की सड़कों में बारिश के दौरान हो चुके गड्ढों पर राज्य के लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री राकेश सिंह ने अटपटा बयान दिया है. कहा कि बारिश में कौन-सी सड़क पर गड्ढे नहीं होते? हैवी रेन और हैवी ट्रैफिक से सड़कों पर गड्ढे होते हैं. अभी ऐसी कोई तकनीक नहीं आई है जिसके आधार पर कह सकें कि हम ऐसी सड़क बनाएंगे जिस पर कभी गड्ढा होगा ही नहीं. जब तक सड़कें रहेंगी तब तक गड्ढे होते रहेंगे. बिजली कंपनियों में 50 हजार पदों पर भर्ती होगी मोहन यादव कैबिनेट ने पूर्व मध्य और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनियों में 49 हजार 263 नए पदों को मंजूरी दी है। इस फैसले के बाद तीनों कंपनियों में नियमित पदों की संख्या 77298 हो जाएगी। इससे कंपनियों के काम और पावर डिस्ट्रीब्यूशन में सुधार आएगा तो संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों की संख्या घटेगी। कैबिनेट ने 35 लाख किसानों की 84.17 करोड़ रुपए सिंचाई जलकर ब्याज एवं पेनल्टी माफ कर दी है। सरकार किसानों से उड़द और मूंग खरीदने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखेगी। केंद्र ने अभी कम मात्रा में खरीदी की मंजूरी दी थी जिसे बढ़वाया जाएगा। 30% कमीशन पर चल रहा सिस्टम बुधवार को इंदौर नगर निगम के सभी 22 जोनों पर कांग्रेस ने एक साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल हुए। उन्होंने नगर निगम में भ्रष्टाचार संपत्तिकर और जलकर में वृद्धि ‘Z शेप ब्रिज’ की अनियमितता और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर निशाना साधा। पटवारी ने कहा कि इंदौर में नगर निगम 30 प्रतिशत कमीशन पर चल रहा है और सांसद से लेकर महापौर तक सभी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं। कुलपति को भी कहा जाएगा कुलगुरु मध्यप्रदेश सरकार के एक नवाचार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने भी अपना लिया है. मध्यप्रदेश की तरह जेएनयू दिल्ली में भी कुलपति अब कुलगुरु के नाम से जाने जाएंगे. जेएनयू ने मध्यप्रदेश से प्रेरणा लेकर यह कदम उठाया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह जानकारी दी. रविवार को स्कूल संचालित होंगे सावन महीने में महाकाल सवारी के चलते उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने स्कूलों की छुट्टियों में बदलाव किया है। अब जुलाई और अगस्त में तय तारीखों पर सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे और रविवार को स्कूल संचालित होंगे। प्राइवेट स्कूलों में ताला लगाने की नौबत मध्य प्रदेश सरकार के नए और सख्त नियमों से छोटे और मध्यम प्राइवेट स्कूलों में ताला लगाने की नौबत आ गई है। मध्य प्रदेश प्राइवेट स्कूल वेलफेयर संचालक मंच ने इसके विरोध में बुधवार को 74 बंगला स्थित स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान रीवा जबलपुर सागर समेत प्रदेशभर से प्रभावित निजी स्कूल संचालक एकत्र हुए। महाराजा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में शराब पार्टी छतरपुर में महाराजा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में शराब पार्टी हुई। टेक्नीशियन डिपार्टमेंट का कर्मचारी अपने दोस्तों के साथ मंगलवार देर रात ऑफिस में नजर आया। टेबल पर शराब की बोतलें गिलास और खाने का सामान रखा हुआ था। छात्रों ने इसका वीडियो बना लिया जो आज सामने आया है।