Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
10-Jul-2025

जनता से झूठ बोलकर बेच दिए प्लाट कॉलोनीवासियो ने कलेक्टर से की शिकायत जर्जर स्कूल भवन में तिरपाल के सहारे चल रही पढ़ाई महिला ने किया 12 वर्षीय किशोर पर जानलेवा हमला विद्यार्थी परिषद ने मनाया 77वां स्थापना दिवस प्रतिभाओं का हुआ सम्मान और नई कार्यकारिणी घोषित बंद कोयला खदानों से चोरी हो रहा लोहा गैस कटर से काटे जा रहे वेज ब्रिज सिवनी प्राण मोती स्थित बंसल कॉलोनी के रहवासी इन दिनों जलजमाव और असुरक्षा की स्थिति से जूझ रहे हैं। कॉलोनीवासियों ने कॉलोनाइजर दीपू बंसल गोपाल रघुवंशीमयंक कोठारी अन्य पर मूलभूत सुविधाओं की झूठी जानकारी देकर प्लॉट बेचने और नगर निगम को भ्रमित करने का आरोप लगाया है।कालोनी वासियो ने बताया कि बिना सूचना के पक्की नाली को जेसीबी से तोड़ दिया गया है जिससे पानी की निकासी बाधित हो गई है और गंदा पानी घरों में घुसने लगा है। रहवासियों ने प्रशासन से दोषियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर तत्काल नाली निर्माण एवं जल निकासी बहाली की मांग की है। जुन्नारदेव विकासखंड के ग्राम पंचायत जमकुंडा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला की हालत बेहद दयनीय है जहां तिरपाल लगाकर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। लगभग 40 साल पुराने इस भवन की छत लकड़ी और कवेलू की बनी है जो बरसात में टपकने के साथ-साथ गिर भी रही है। दीवारों में गहरी दरारें पड़ चुकी हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्कूल में पहली से पांचवीं तक के करीब 50 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं जो हर दिन जान जोखिम में डालकर कक्षाओं में बैठते हैं। ग्रामवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नए भवन की मांग की है। कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनपुर मल्टी में मंगलवार देर रात एक महिला द्वारा 12 वर्षीय बालक पर नुकीली वस्तु से हमला कर दिया गया। घायल बालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी महिला प्रमिला साहू ने पार्किंग में खेल रहे बालक पर अचानक हमला किया। वारदात के बाद भी महिला की गिरफ्तारी नहीं होने से मल्टी के रहवासियों में आक्रोश है। पीड़ित पर पहले भी आरोपी परिवार के बच्चों द्वारा मारपीट की गई थी। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर 77वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। राजमाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ जिसमें 10वीं 12वीं व कॉलेज स्तर के होनहार छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कुलगुरु प्रो. इंद्र प्रसाद त्रिपाठी और प्रांत संगठन मंत्री मनोज यादव ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष डॉ. रानी साहू और नगर मंत्री कुणाल निखाड़े सहित नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जुन्नारदेव क्षेत्र की वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (WCL) की बंद पड़ी खदानों में इन दिनों लोहा चोरी का सिलसिला तेज हो गया है। ताजा मामला खदानों में लगे वजन मापने वाले वेज ब्रिज से जुड़ा है जिसे गैस कटर से काट-काटकर धीरे-धीरे गायब किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह चोरी सुनियोजित तरीके से स्थानीय युवाओं की मिलीभगत से हो रही है। घोड़ावाड़ी नीमढाना और आसपास के क्षेत्रों के युवकों पर चोरी में सक्रिय रूप से संलिप्त होने के आरोप हैं। सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में गिरोह खुलेआम खदानों से लोहा निकाल रहा है जिससे डब्ल्यूसीएल के सुरक्षा प्रबंधन पर सवाल उठने लगे हैं। प्रशासन व सुरक्षा एजेंसियों की निष्क्रियता से चोर गिरोह के हौसले बुलंद हैं। अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह बुधवार को भोपाल पहुंचे और वहां मुख्यमंत्री डा मोहन यादव से मुलाकात की। विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न विकास योजनाओ की स्वीकृति पर चर्चा की। अमरवाड़ा भाजपा नेता नितिन तिवारी ने बताया कि भोपाल प्रवास के दौरान विधायक कमलेश शाह ने अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के किसानों की यूरिया आवंटन की समस्या मुख्यमंत्री के समक्ष उठाई। अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बालक बालिका छात्रावासो में सीट वृद्धि करने का मांग पत्र विधायक ने मुख्यमंत्री को सौंपा। देहात थाना क्षेत्र में लापता हुए 12 वर्षीय नाबालिक बालक को पुलिस ने महज 24 घंटे में राजीव गांधी बस स्टैंड से दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया। बालक 7 जुलाई को स्कूल एडमिशन के दौरान रानी कोठी के पास लापता हो गया था। परिजनों की रिपोर्ट पर थाना देहात में अपहरण का मामला दर्ज किया गया। CCTV फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने बालक को सुरक्षित बरामद किया। पूछताछ में बालक ने बताया कि मां के डांटने पर गुस्से में वह बस स्टैंड चला गया था। पुलिस के प्रयासों से अब तक 29 नाबालिकों को दस्तयाब कर उनके परिजनों को सौंपा गया है। केंद्र सरकार की नवउदारवादी और श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव्स एसोसिएशन्स ऑफ इंडिया (FMRAI) के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का ऐलान किया। संगठन ने प्रमुख मांगों में चारों श्रम संहिताओं को रद्द करना SPE एक्ट 1976 को बहाल करना न्यूनतम वेतन ₹26910 घोषित करना दवाओं पर से GST हटाना और सरकारी अस्पतालों में प्रवेश पर प्रतिबंध हटाने की मांग शामिल है। सेल्स के नाम पर दमन व निगरानी बंद करने की भी पुरज़ोर मांग की गई। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 46 बैंक कॉलोनी क्षेत्र में 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी रोड का भूमिपूजन महापौर विक्रम आहके द्वारा किया गया। यह सड़क वीआईपी रोड से डॉक्टर डोडानी नर्सिंग होम तक बनेगी। भूमिपूजन कार्यक्रम में वार्ड की पार्षद एवं सभापति सुनीता विजय पाटिल नम्रता मनोज सक्सेना समेत अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक व स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बुधवार को यज्ञ सैनी की जन्मजयंती पर वैश्य गुप्ता समाज द्वारा पारिवारिक परिचय सम्मेलन और विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देवास उज्जैन कटनी सहित जिले व बाहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित हुए। महिला समाज की अध्यक्ष नीतू गुप्ता सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सहभागिता की एवं आयोजन को हर वर्ष और अधिक भव्यता से मनाने का संकल्प लिया गया।