सीएम धामी ने कहा कि जबरन धर्मान्तरण व डेमोग्राफ़िक चेंज पर हमारी सरकार के प्रयासों के साथ जन सहयोग एवं कानूनी रूप से शिकायत हेतु जन जागरूकता भी आवश्यक है| मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने सख्त दंगा विरोधी कानून लागू करने के साथ भूमि अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्यवाही व यूसीसी जैसा साहसिक कदम उठाये लेकिन सरकार के इन साहसिक प्रयासों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु व्यापक जनसहयोग की अपेक्षा है| मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल देर शाम गढ़ी कैंट देहरादून में आयोजित विकसित भारत @2047 सामूहिक संवाद- पूर्व सैनिकों के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया | कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के सम्रग विकास के लिए उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों से बातचीत की एवं उनके सुझाव लिये | मुख्यमंत्री ने कहा कि वन विभाग को हर डिवीज़न मे 1000 पेड़ लगाने के निर्देश दिए गए हैं | मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ समय पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश में ‘’एक पेड़ अपनी मां के नाम’’ अभियान की शुरुआत की है। आज के इस अवसर पर मैं आप सभी से इस अभियान में भागेदारी निभाने का आह्वान करता हूं राज्य सरकार का उद्देश्य आर्थिक तौर पर पिछड़े लोगों को सहायता पहुंचाने को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन भी इस दिशा में निरंतर प्रयास जारी रखे हुए है इसी क्रम में जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को आर्थिक मदद पहुंचने के उद्देश्य से चेक वितरित किए। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज उन्हीं की प्रेरणा से हम लोगों को सहायता पहुंचा पा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले में मुहिम चलाई जा रही है जिसमें रायफल क्लब के तहत जो वैध असलह खरीदते हैं उनको CSR फंड में सहयोग के लिए कहा जाता है इसी फंड का उपयोग आर्थिक मदद दिए जाने में किया जा रहा है। रुड़की कोतवाली क्षेत्र में मलकपुर चुंगी के पास हाइवे पर सड़क पर घूमने वाले दो आवारा सांड आमने-सामने आ गए। जिसके बाद दोनों सांडों के बीच कई घंटे तक सड़क पर खुलेआम लड़ाई चली है। दोनों सांड एक दूसरे को टक्कर मारते हुए कई घंटो तक दिखाई दिए है। आसपास के लोगों के द्वारा सांडों की इस लड़ाई के दौरान उनके ऊपर पानी डाला गया। लाठियां फटकारी गई। लेकिन दोनों सांड कई घंटे तक आपस में लड़ाई लड़ते हुए नजर आए है। दो सांडों के बीच हो रही इस लड़ाई का आसपास खड़े लोग वीडियो बना रहे थे। जिनमे में से दो वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए है बता दे की मलकपुर चुंगी के पास हाइवे पर दो आवारा सांड आपस में लड़ाई लड़ते हुए दिखाई दिए है। इस लड़ाई में कभी एक सांड दूसरे पर भारी पड़ता हुआ दिखाई दिया है। 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो रही है जिसमें धामी सरकार द्वारा यात्रा मार्ग के सभी ढाबा संचालकों को अपना पूरा नाम प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं इस पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस नाराज़ नज़र आ रही है जिसके चलते कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने कहा कि अपना नाम बताने में किसी को कोई हर्ज नहीं है लेकिन अगर किसी मंशा से नाम पूछा जा रहा है तो वो गलत है। साथ ही उन्होंने भाजपा से सवाल करते हुए कहा कि यूसीसी की बात करने वाली भाजपा सरकार क्या यह नियम जम्मू कश्मीर और उत्तर पूर्वी राज्यों में लागू कराएगी क्योंकि यह निष्ठा का सवाल है। खसरा और रूबेला जैसी संक्रामक बीमारियों को जड़ से खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग 21 जुलाई से विशेष टीकाकरण सप्ताह की शुरुआत करने जा रहा है। यह अभियान सितंबर तक चलेगा। वही इस विषय पर बात करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून मनोज शर्मा ने कहा जल्द ही इस अभियान की शुरुआत होने जा रही है साथ ही जगह-जगह देहरादून के वार्डों में आशाओं के द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा अभियान का उद्देश्य बच्चों को एमआर (मीजल्स-रूबेला) वैक्सीन से प्रतिरक्षित करना है। अभियान की रूपरेखा बृहस्पतिवार को सीएमओ कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में तय की गई। इस लगने वाले टिके से बच्चों में रोग भी उत्पन्न नहीं होगा।.. किसी कारणवश जो बच्चे छूट गए हैं उन पर यह टीका लगाया जाएगा। उत्तराखंड यूपी बॉर्डर पर शिव वैष्णव ढाबे पर भोजन में प्याज मिलने पर सैंकड़ो कावड़ियों ने जमकर हंगामा काटा और ढाबे स्वामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत किया l शिव भक्त भोजन में प्याज मिलने से बेहद नाराज दिखाई दे रहे थे जिसके चलते मौके पर हंगामा होते ही अफरा तफरी मच गई l पुलिस ने भोजन के ढाबे को तुरंत बंद कराया और बाबा स्वामी को अपने साथ ले गई तब जाकर शिव भक्त शांत हुए l फिलहाल मौक़े पर भारी पुलिस फ़ोर्स को तैनात किया गया है l दरअसल उत्तराखंड सीमा पर गुप्ता चार्ट भंडार का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि आज सुबह फिर उसी स्थान पर शिव वैष्णव ढाबे पर शिव भक्तों ने भोजन किया तो उसमें प्याज की सुगंध आने पर शिवभक्त भड़क गए जिसके बाद कावड़ियों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया और ढाबा स्वामी के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी शुरू कर दी जिसके चलते देखते ही देखते मौके पर शिव भक्तों की भारी भीड़ जुटने लगी l इस दौरान पुलिसकर्मियों के भी हाथ पैर फूल गए पुलिस को शिव भक्तों को शांत करने में काफी मशक्कत उठानी पड़ी l