रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में चोरी या गुम हुए मोबाइल मिलने की उम्मीद कम ही रहती है लेकिन रायपुर GRP ने इसे संभव कर दिखाया। GRP SP श्वेता सिन्हा ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी मोबाइल गुम होने पर GRP पूरी मदद करेगी। आज 75 यात्रियों को उनके गुमशुदा मोबाइल लौटाए गए जिससे उनके चेहरे पर खुशी लौट आई। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। इसको लेकर राजीव भवन में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की अगुवाई में अहम बैठक हुई जिसमें भूपेश बघेल चरण दास महंत समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक में सभा की तैयारियों और रणनीति पर चर्चा हुई। खड़गे की सभा किसान-जवान-संविधान थीम पर आयोजित होगी। प्रदेश में डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 5000 नए मोबाइल टावर लगाने का बड़ा अभियान शुरू किया है। इस पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि इस कदम से खासकर ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा मजबूत होगी जिससे शिक्षा स्वास्थ्य और प्रशासनिक सेवाओं की पहुंच सुगम होगी। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा है कि प्रदेश में स्कूलों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया से शैक्षणिक व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। उन्होंने बताया कि इससे संसाधनों का बेहतर उपयोग होगा शिक्षकों की तैनाती प्रभावी तरीके से हो सकेगी और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। साव ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक बच्चे को समान और समुचित शैक्षणिक अवसर मिले और युक्तियुक्तकरण इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस जहां भाजपा पर अपने 15 साल के शासनकाल में नक्सलवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाती है वहीं भाजपा कांग्रेस और नक्सलियों के बीच कथित संबंधों को लेकर हमलावर है। इसी कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता और कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नक्सलियों को कांग्रेस का दामाद बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार बस्तर के विकास में बाधा बन रही है और आदिवासियों के अधिकारों का शोषण कर रही है।चंद्राकर के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा को पहले यह स्पष्ट करना चाहिए कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नक्सलियों के बीच क्या संबंध हैं जो शाह उन्हें भाई कहकर संबोधित करते हैं। छत्तीसगढ़ में खेती के अहम जुलाई महीने में खाद और बीज की कमी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। गरियाबंद जिले के अमलीपदर में इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने किसानों के साथ मिलकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सहकारी समितियों में डीएपी और खाद की भारी कमी है जिससे किसान महंगे दामों में बाजार से खाद खरीदने को मजबूर हैं। साथ ही खाद वितरण में भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए गए राजनांदगांव के डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी मंदिर के लिए बंद पड़ी रोपवे सेवा दोबारा शुरू कर दी गई है। तकनीकी खामियों के चलते बीते दो महीनों में दो बार ट्रॉली गिरने की घटनाएं हुई थीं जिसमें भाजपा नेता भारत वर्मा भी घायल हुए थे। जिला प्रशासन ने एनआईटी रायपुर की जांच के बाद सुरक्षा इंतजामों के साथ रोपवे संचालन की अनुमति दी है। कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने बताया कि कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई गई है और संचालन कर रही कंपनी पर निगरानी भी रखी जा रही है।