पेट्रोल पंपों की जांच में सामने आईं खामियां सुधार के निर्देश हेमंत खंडेलवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल मटेरियल सप्लाई टेंडर में गड़बड़ झाला टेंडर निरस्त नगर मुख्यालय में बुधवार को प्रशासनिक टीम ने पेट्रोल पंपों की सुविधाओं और सुरक्षा मानकों की जांच की। तहसीलदार भूपेंद्र अहिरवार और खाद्य विभाग की टीम ने दो प्रमुख पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया। शास्त्री पेट्रोल पंप पर शौचालय और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं नदारद पाई गईं जबकि रविशंकर पेट्रोल पंप पर मौजूद सुविधाएं तय मानकों पर खरी नहीं उतरीं। जांच का उद्देश्य उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करना है। यह कार्रवाई रतलाम की एक घटना के बाद तेज की गई है। खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सभी पंपों की गहन जांच के निर्देश दिए हैं। तहसीलदार अहिरवार ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोषी पंप संचालकों को सुधार के निर्देश दिए जाएंगे। काफी समय से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चाओं का दौर चल रहा था कि किसके सिर प्रदेश अध्यक्ष का ताज सजेगा। लेकिन इंतजार की घड़ी खत्म हुई और चुनाव प्रभारी धमेन्द्र प्रधान ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिये हेमंत खंडेलवाल के नाम की घोषणा की गई। श्री खंडेलवाल पार्टी के निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने गये। उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बुधवार को जिला भाजपा कार्यालय में भाजपाईयों द्वारा जश्न मनाया गया। ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी कर मिठाइंया बांटकर खुशियां मनाई गई। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे। उत्तर सामान्य वन मंडल बालाघाट में निर्माण कार्य के लिए 5 जून 2025 को निकाली गई टेंडर प्रक्रिया में बड़ा घोटाला सामने आया है। करीब ढाई करोड़ की सामग्री आपूर्ति का टेंडर कुछ निविदाकारों ने तकनीकी धांधली से पांच करोड़ में पास करा लिया। सूत्रों के अनुसार व्यय शाखा प्रभारी रोनाल्ड जेफरिन की मिलीभगत से यह टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई थी। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को मिलने पर मुख्य वन संरक्षक अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से टेंडर निरस्त कर दिया। यह टेंडर बालाघाट वन मंडल की समस्त रेंज में निर्माण कार्य हेतु मटेरियल आपूर्ति के लिए आमंत्रित किया गया था जिसमें छह निविदाकार शामिल हुए थे। अब पूरे मामले की जांच की जा रही है। जिले के वारासिवनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साकड़ी में मंगलवार की देर शाम ट्रेक्टर की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मृतक धानीटोला बुदबुदा निवासी योगेश्वर पिता नरबद बरले (३५) का शव बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है। घटना संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक योगेश्वर खेती किसानी करता है। मृतक अपने परिवार के साथ मंगलवार को ही शिरडी से दर्शन करके वापस लौटा था। जिले के किरनापुर जनपद के ग्राम गोदरी की नशा मुक्ति महिला समिति ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने बताया कि उनका गांव जंगलों के बीच स्थित है बावजूद इसके वहां देशी विदेशी और कच्ची शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है। शराब के कारण कई युवाओं की असमय मौत हो चुकी है जिससे गांव का सामाजिक ढांचा बिगड़ता जा रहा है। समिति का कहना है कि वे पूर्व में कलेक्टर और थाना पुलिस को भी ज्ञापन दे चुकी हैं पर कार्रवाई नहीं हुई। महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सख्त कदम नहीं उठाए गए तो वे बड़ा आंदोलन करेंगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतु पटवारी के खिलाफ प्रदेश के अशोकनगर जिला अंतर्गत मुंगावली थाना में दर्ज अपराध को खत्म करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने एसपी आदित्य मिश्रा को पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा।कांग्रेस ने बताया कि मंुगावली थाना अंतर्गत मंुडरा निवासी युवक को मल खिलाने की घटना में पीड़ित की आवाज उठाने पर राजनीतिक दुर्भावनापूर्वक प्रदेश अध्यक्ष जीतु पटवारी पर अपराध दर्ज किया गया है। जिसे एफआईआर को वापस लिया जाए। अन्यथा कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। कलेक्टर मृणाल मीणा ने 02 जुलाई को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जल जीवनमिशन की योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की बैठक में बताया गया कि हर घर तक नल से शुद्ध जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में कुल 1077 योजनायें स्वीकृत हैं। इनमें से 600 नल-जल योजनायें शत प्रतिशत पूर्ण हो चुकी हैं और 561 योजनाओं में हर घर नल-जल पहुंच रहा है। शेष योजनाओं का कार्य कराया जा रहा है कलेक्टरने बैठक में निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन की अपूर्ण योजनाओं को 15 अगस्त तक पूर्ण किया जाये। पूर्ण हो चुकी योजनाओं में हर घर में नल से जल पहुंचना चाहिए।