एमपी में देर रात आईएएस के तबादले मध्य प्रदेश में मंगलवार देर रात राज्य शासन ने 4 आईएएस अफसरों की पोस्टिंग बदली है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक राजस्व मंडल सदस्य संजीव कुमार झा अब नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी होंगे। इसी के साथ निवर्तमान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी बनाए गए हैं। इससे पहले भी वे इस विभाग के प्रमुख सचिव रह चुके हैं। खंडेलवाल होंगे भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा की जगह आज बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे। कल यानी मंगलवार को हेमंत खंडेलवाल ने प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया था। सिंगल नॉमिनेशन होने के चलते कल ही ये तय हो गया था कि हेमंत नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे। आज उनके प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने का औपचारिक ऐलान होगा। किसानों की खरीफ फसल का बीमा नहीं हुआ प्रदेश में इस साल जून का महीना बीत जाने के बाद भी किसानों की खरीफ फसल का बीमा नहीं हुआ है. जबकि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए फसल की बोवनी से पहले बीमा होता है. इस साल अभी तक बीमा नहीं होने से किसानों की मुश्किल बढ़ गई है. अगर अभी नुकसान हुआ तो 24 लाख किसान ऐसे हैं जो बंचित रह जाएंगे. स्टूडेंट को सीनियर्स ने चप्पलों से पीटा भोपाल में एक MBBS छात्र को सीनियर्स ने चप्पलों से पीटा। थप्पड़ मारे और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित छात्र ने निशातपुरा पुलिस थाने में पहुंचकर FIR कराई है। सीनियर्स ने उस पर एक अन्य छात्र की फैमिली को आपत्तिजनक मैसेज भेजने का आरोप लगाते हुए मारपीट की। लोकायुक्त ईओडब्ल्यू में पदस्थ एसपी बदले राज्य शासन ने मंगलवार देर रात लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू में पदस्थ अफसरों के तबादले किए हैं। गृह विभाग से जारी आदेश में राज्य पुलिस सेवा के दस अफसरों के स्थानांतरण किए गए हैं। आदेश में लोकायुक्त एसपी जबलपुर उज्जैन ग्वालियर को बदला गया है। इसके साथ ही ईओडब्ल्यू जबलपुर उज्जैन के भी स्थानांतरण किए गए हैं। भोपाल-नर्मदापुरम में सुबह से जोरदार बारिश मध्यप्रदेश के आधे हिस्से में बुधवार को अति भारी या भारी बारिश होने का अलर्ट है। भोपाल और नर्मदापुरम में सुबह से जोरदार बारिश हो रही है। इससे कई इलाकों में सड़कों पर जलजमाव हो गया। उज्जैन समेत 18 जिलों में भारी बारिश हो सकती है