युवक को गंदगी खिलाने का आरोप पटवारी से मिले पीड़ित अशोकनगर में एक युवक को कथित रूप से गंदगी खिलाने और निर्वस्त्र कर मारपीट करने के मामले में राजनीति शुरू हो गई है। बुधवार को पीड़ित और उसके परिजन ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से मुलाकात की और उन्हें अपने साथ हुआ घटनाक्रम बताया। कहा कि पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है।जीतू पटवारी ने पीड़ित की बात सुनकर मौके से ही कलेक्टर को फोन लगाया और उन्हें कार्रवाई करने को कहा। गौरतलब है कि गांव के सरपंच के पति और बेटे पर युवक के साथ बदसलूकी करने के आरोप है। देश में आपातकाल लागू होने की 50वीं वर्षगांठ पर इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आपातकाल विभीषिका विषय पर आयोजित संगोष्ठी mukhyamantri डॉ. मोहन यादव ने kaha की आपातकाल के विरुद्ध लड़ाई देश के लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई थी। आपातकाल के दौरान न्यायालयों के फैसलों को पलट दिया गया। आपातकाल देश के लोकतंत्र पर काले धब्बे के समान था। आज से 50 वर्ष पूर्व 25 जून 1975 को जिन लोगों ने देश में आपात काल लागू किया वे ही इस कलंक के लिए जिम्मेदार हैं और वे कभी भी इस कलंक से मुक्त नहीं हो सकते हैं। आज सभी विभागों के साथ बैठक नए पदोन्नति नियमों को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) आज सभी विभागों के साथ बैठक करेगा। इस बैठक में जीएडी अफसर पदोन्नति नियमों के मुताबिक विभागों की विभागीय पदोन्नति समितियों का गठन कर पहली बैठक जल्द से जल्द बुलाए जाने के निर्देश देंगे। कोर्ट ने दिग्विजय सिंह को किया तलब जबलपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को नोटिस जारी कर तलब कर लिया है। मामला पनागर विधानसभा से भाजपा विधायक सुशील तिवारी इंदु की मानहानि का है। जिस पर कोर्ट ने दिग्विजय सिंह को ये आदेश दिए हैं कि वो 21 जुलाई को कोर्ट में हाज़िर होकर अपना जवाब दर्ज करवाएं। 200 परिवारों को मिला नोटिस कटनी जिले की विजयराघवगढ़ तहसील के दड़ौरी गांव में वन विभाग ने 200 परिवारों को नोटिस जारी किया है। विभाग ने उनसे जमीन के दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है। इस नोटिस से ग्रामीणों में चिंता का माहौल है। बुधवार को 100 से अधिक ग्रामीण कटनी स्थित वन विभाग मुख्यालय पहुंचे। सोनम-राज ने कबूला हम प्यार करते हैं राजा रघुवंशी के मर्डर की आरोपी सोनम और राज कुशवाह ने शिलॉन्ग पुलिस के सामने पहली बार रिलेशन में होने की बात कही है। शिलॉन्ग एसपी विवेक स्येम ने बताया कि दोनों ने पूछताछ में कहा- हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं। दोनों ने पहले ही अपराध स्वीकार कर लिया है। हमारे पास सबूत हैं। शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में फिर पथराव रानी कमलापति से नई दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन (12001) में फिर पथराव हुआ है। बुधवार शाम 6 से 6.30 के बीच बीना और झांसी के बीच ट्रेन पर हुए पथराव में C-6 कोच की खिड़की का ग्लास पूरी तरह चटक गया। अभिषेक बच्चन बोले- भोपाल मेरा दूसरा घर बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अपनी आगामी फिल्म ‘कालीधर लापता’ के प्रमोशन के सिलसिले में बुधवार को भोपाल पहुंचे। उनके साथ फिल्म की निर्देशक मधुमिता और बाल कलाकार दैविक बाघेल भी मौजूद रहे। यह फिल्म 4 जुलाई को जी5 पर रिलीज होगी। गुरुवार को हैवी रेन का अलर्ट मध्यप्रदेश में आज गुरुवार को हैवी रेन का अलर्ट है। बालाघाट-आलीराजपुर में 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कुल 15 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इससे पहले बुधवार को प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई।