राज्य
जबलपुर क्राइम ब्रांच पनागर व शाहपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 6 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 16 चोरी की दोपहिया गाड़ियां बरामद हुई हैं जिनकी कुल कीमत ₹12 लाख आंकी गई है। इसके अलावा चोरी के वाहन खरीदने वाले तीन आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं। मुख्य आरोपी मोहम्मद आदिल समेत अन्य आरोपियों ने कई क्षेत्रों से गाड़ियां चोरी करना स्वीकार किया है।