Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Jun-2025

डोर टू डोर कूड़ा उठान को और बेहतर बनाने के लिए नगर निगम कड़े प्रयास कर रहा है जिसके चलते देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल ने सभी कूड़ा वाहनों के चालकों को निगम परिसर में मोबाइल फोन और सिम कार्ड बांटे। इस बीच सौरभ थपलियाल ने कहा कि इन चालकों के मोबाइल नंबर स्थानीय पार्षद और जनता के पास रहेगा और अगर कूड़ा वाहन किसी वार्ड में नहीं आता है तो जनता सीधा इनसे संपर्क करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके ज़रिए हम निगम परिसर से कूड़ा वाहन चालकों की मॉनिटरिंग भी कर सकेंगे ताकि व्यापक रूप से कूड़ा उठान हो। रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास सोमवार की रात रुड़की से अपने घर सिकंदरपुर भैंसवाल जाम रहे हैं हसरत पुत्र ताहिर नाम के युवक की बाइक को एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी है। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक सवार हसरत की मौके पर ही मौत हो गई है। जिसके बाद हसरत के परिजनों ने सिविल अस्पताल में तोड़फोड़ कर डॉक्टर के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की है। डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की यह घटना इमरजेंसी वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कांग्रेस के पूर्व मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल के नेतृत्व में आज कांग्रेस जनों ने नगर निगम देहरादून में पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन को लेकर उन्होंने कहा कि लंबे समय से हमें करीब 40 वार्डों से कूड़ा ना उठाने की शिकायतें मिल रही थीं और जिस बारे में पार्षदों से भी बातें हुईं। जिसपर पार्षदों ने भी अपने वार्डो से नगर निगम द्वारा कूड़ा न उठाने की शिकायत करी। इसके बाद हम नगर निगम में वार्डो का कूड़ा न उठाने की शिकायत लेकर आए हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन देहरादून लगातार ऐसी बालिकाओं को सहायता पहुंचा रहा है जो आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं। ऐसी बालिकाओं को जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से समय-समय पर चेक भी वितरित किए जा रहे हैं। आज भी जिलाधिकारी देहरादून में 1 लाख 65 हजार 800 रुपए के चेक पांच बालिकाओं को वितरित किए। आपको बता दें कि अब तक 40 से ज्यादा ऐसी बालिकाओं को जिला प्रशासन सहायता पहुंच चुका है। इसका उद्देश्य है कि बालिकाओं की पढ़ाई में धन की कमी कभी आड़े न आए । रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर चौक के पास स्थित सत्यम पैलेस नाम के एक होटल पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के द्वारा सोमवार की शाम छापा मारा गया है। जहां से टीम ने तीन महिलाएं लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मखियाली खुर्द गाँव निवासी अफजाल और मोहसिन नाम के दो पुरुष और पठानपूरा निवासी सचिन नाम के होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। मुनिकीरेती कौड़ियाला इको टूरिज्म क्षेत्र में गंगा का जलस्तर बढ़ने और फ्लड आने की वजह से रिवर राफ्टिंग को बंद कर दिया गया है गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति टिहरी गढ़वाल के सचिव जसपाल चौहान ने बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए 24 जून से गंगा में राफ्टिंग को बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि हर साल 30 जून को गंगा में राफ्टिंग का अंतिम दिन होता था और 1 जुलाई से गंगा में राफ्टिंग कराने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाता था। लेकिन इस वर्ष बारिश और गंगा में बढ़े जलस्तर को देखते हुए सप्ताह भर पहले राफ्टिंग को बंद किया गया है। विगत रात्रि हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वही नदी नाले भी उफान पर है जेपी बैंड के पास भारी मात्रा में मलवा आने से लगभग डेढ़ घंटे मार्ग बाधित रहा जिससे मार्ग के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें पुलिस की मदद से जेसीबी मशीन लगाकर किसी तरह मार्ग को खुलवाकर यातायात सुचारु किया गया इस दौरान हजारों पर्यटक और स्थानीय लोग जाम में फंसे रहे वही मसूरी में नालिया चोक होने से बरसात का सारा पानी सड़कों पर आ गया मसूरी के बार्लोगंज क्षेत्र में मलवा और पानी आने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है