Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Jun-2025

गरियाबंद कलेक्टर भगवान सिंह उईके ने देवभोग ब्लॉक के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने तेल नदी के सेनमूड़ा घाट पर 10.26 करोड़ की लागत से बन रहे पुल का जायजा लिया और ग्रामीणों की मांग पर निर्माण जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। सुपेबेड़ा गांव में 8 करोड़ की जल प्रदाय योजना में देरी पर नाराजगी जताई और तीन घंटे में काम पूरा करने के निर्देश दिए। सुपेबेड़ा अस्पताल में किडनी रोगियों ने दवा और सुविधाओं की कमी की शिकायत की। डॉक्टरों ने जनरेटर के डीजल बिल भुगतान न होने से डायलिसिस सेवा प्रभावित होने की बात कही। कलेक्टर ने टीएल बैठक में मामला उठाकर जल्द समाधान का भरोसा दिलाया बेमेतरा जिले में रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर शिवनाथ नदी पुल से अनियंत्रित कार गिर गई। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मध्यप्रदेश निवासी बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही सिमगा और बेमेतरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन से कार को बाहर निकाला। मामले की जांच जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान नक्सल विरोधी अभियानों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कर्रेगुट्टा और बसवराजु को मार गिराने वाले ऑपरेशन में शामिल जवानों से मुलाकात कर उनकी सराहना की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि गृह मंत्री ने सुरक्षा बलों के मनोबल को बढ़ाते हुए नक्सलवाद के खिलाफ जारी कार्रवाई को और तेज करने के निर्देश दिए हैं।