Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Jun-2025

खाद न मिलने से नाराज़ किसानों और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने थाना शहपुरा क्षेत्र में जमकर हंगामा किया और विरोध स्वरूप सड़क पर चक्का जाम लगा दिया। किसानों ने युवा कांग्रेस की शक्ति के साथ मिलकर शहपुरा सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। प्रदर्शनकारियों ने खाद वितरण की प्रक्रिया में अनुपस्थिति एवं लापरवाही का आरोप लगाते हुए खाद वितरण प्रभारी कंप्यूटर ऑपरेटर को तुरंत हटाने की मांग की। इस दौरान जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर किसानों को शांत करने और समस्या का समाधान ढूंढने का प्रयास कर रही है। हालाँकि अभी तक किसी बड़ी हिंसा या घायल होने की सूचना नहीं है लेकिन क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। यहां की प्रशासनिक टीम किसानों को आश्वासन दे रही है कि उनकी समस्या को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और खाद जल्द उपलब्ध कराया जाएगा।