सिंधिया समर्थित अध्यक्षों के खिलाफ बगावत! मध्यप्रदेश के गुना और शिवपुरी नगरपालिकाओं में पिछले तीन वर्षों से सत्ता पक्ष के भीतर ही घमासान मचा हुआ है। दोनों ही नगरपालिकाएं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र में आती हैं और दोनों ही जगह भाजपा की अध्यक्ष हैं। दिलचस्प बात यह है कि गुना में जहां सिंधिया समर्थक अध्यक्ष सविता गुप्ता को भाजपा पार्षदों के ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है वहीं शिवपुरी में पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया समर्थक अध्यक्ष गायत्री शर्मा पर भाजपा-कांग्रेस दोनों के पार्षद लामबंद हो चुके हैं। SP मानसिक प्रताड़ित कर रहे गुना जिले की चाचौड़ा से भाजपा विधायक प्रियंका पेंची ने SP अंकित सोनी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इस बारे में उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक पत्र लिखा है जिसमें जिले में पुलिसकर्मियों के तबादलों में अनदेखी की बात कही गई है। यह पत्र 29 मई का है जो अब सामने आया है। विदिशा जिला अस्पताल में बाइक घुसाई विदिशा जिला चिकित्सालय में रविवार रात गाड़ी स्टैंड में कार्यरत एक कर्मचारी शराब के नशे में बाइक लेकर सीधा अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग में घुस गया। सोमवार सुबह घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। इस दौरान गेट पर सुरक्षाकर्मी तैनात था। उसके कुछ समझ पाने से पहले ही युवक बाइक समेत अंदर पहुंच गया था। हालांकि गार्ड ने तुरंत पीछा कर उसे बाहर निकाल दिया। किसान के आंगन में बैठा था 6 फीट का मगरमच्छ जबलपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर बघराजी गांव में सोमवार सुबह 5 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ग्रामीण के घर के आंगन में लगभग 6 फीट लंबा मगरमच्छ घुस आया। खेत जाने के लिए जैसे ही ग्रामीण घर से बाहर निकला उसका सामना मगरमच्छ से हुआ। आंगन में इतने बड़े मगर को देखकर उसके होश उड़ गए। शोर मचाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। इंदौर में फ्लाइट रनवे से लौटी इंदौर से भुवनेश्वर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6332 (एयरबस A320 नियो विमान) रनवे के बीच से वापस लौट आई। बताया जा रहा है कि फ्लाइट में 80 से ज्यादा यात्री सवार हैं। लौटने की वजह प्लेन में तकनीकी खराबी बताई जा रही है। डिवाइडर से टकराकर लोडिंग ऑटो से भिड़ी कार भोपाल में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर पहले तो डिवाइडर पर चढ़ गई और फिर सड़क के दूसरी ओर जाकर पलट गई। इस दौरान कार एक लोडिंग ऑटो से भी टकरा गई। हादसा रविवार दोपहर करीब एक बजे एयरपोर्ट रोड पर हुआ। इसमें कार चला रहे 17 साल के लड़के दानिश खान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ऑटो चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। फोरेंसिक जांच कराएगी शिलॉन्ग पुलिस इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलॉन्ग पुलिस अब उस जले हुए बैग से सुराग तलाशेगी जो सोनम शिलॉन्ग से इंदौर लेकर आई थी। इस जले हुए बैग से जो सामान जब्त हुआ है उसकी फोरेंसिक जांच कराई जाएगी। यह भी पता लगाया जाएगा कि बैग के साथ-साथ और क्या-क्या जलाया गया है। अगले 4 दिन बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) और टर्फ के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन तक बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। रविवार को पूरे प्रदेश में बारिश हुई। वहीं सोमवार को उज्जैन में रेड इंदौर-देवास में ऑरेंज अलर्ट है। मौसम विभाग ने इस सीजन में पहली बार उज्जैन समेत 4 जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।