राज्य
राजधानी रायपुर में 57 हजार शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर एक बार फिर B.Ed और D.Ed अभ्यर्थियों ने कटोरा तालाब में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेशभर से पहुंचे अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग की। पुलिस ने अभ्यर्थियों को जबरन धरनास्थल तूता नवा रायपुर भेजा जिससे वे नाराज हो गए और आंदोलन तेज कर दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार चुनाव से पहले किए गए वादे से पीछे हट गई है और 10 हजार स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं जिससे शिक्षा और उनका भविष्य दोनों प्रभावित हो रहे हैं।