राज्य
पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देश पर गुना जिले में एक ही दिन में तीन बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया गया। कैंट और मृगवास थाना पुलिस ने 9 तस्करों को दबोचा और 15.85 लाख रुपये मूल्य की गांजा-स्मैक जब्त की। मुरैना ग्वालियर राजस्थान व गुना के इन तस्करों में से कुछ कार में कुछ बाइक से सौदा करने पहुंचे थे। बड़ी मात्रा में गांजा उड़ीसा से मंगाया जा रहा था। NDPS एक्ट में केस दर्ज कर कार्रवाई जारी है। पुलिस की टीमों साइबर सेल व एसएएफ जवानों ने सराहनीय भूमिका निभाई। चाहें तो NDPS एक्ट उड़ीसा से मंगाया गांजा और गुना पुलिस की रणनीति पर भी विस्तार से जानकारी तैयार कर सकता हूँ।