Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Jun-2025

खजुराहो में बारिश में सामूहिक योग विश्व योग दिवस पर शनिवार को भोपाल इंदौर ग्वालियर जबलपुर और उज्जैन समेत प्रदेशभर में कार्यक्रम हो रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल अटल पथ पर योग किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राएं और कुष्ठ रोगी भी शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर के राजवाड़ा पर योग किया। कई जगह पर थीम बेस्ड कार्यक्रम हुए। पीएम नरेंद्र मोदी के संदेश का प्रसारण भी किया गया। शिक्षकों पर लगाम कसने आया नया ई गवर्नेंस प्लेटफार्म प्रदेश में शिक्षकों की अटेंडेंस छुट्‌टी पेंशन और अन्य सभी रिकार्ड अब हमारे शिक्षक प्लेटफार्म पर मिलेंगे। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग 23 जून से यह नया ई गवर्नेंस सिस्टम लागू करने जा रहा है। एक जुलाई से इसे सभी जिलों के लिए लागू कर दिया जाएगा और शिक्षकों की ई अटेंडेंस समेत अन्य जानकारी इसमें फीड कराई जाएंगी। जमीन विवाद में घर में घुसकर किसान परिवार को पीटा मिसरोद इलाके में कान्हा फनसिटी के मालिक और कलोनाइज़र चेतन पाटीदार सहित उनके सहयोगियों पर पुलिस ने मारपीट की एफआईआर दो दिन पहले दर्ज की थी। इस मामले में अब बाल आयोग ने संज्ञान लिया है। जमीन नपती के दौरान हुए विवाद में चेतन और साथियों ने घर में घुसकर एक किसान परिवार को पीटा था। बिज्र के बाद चर्चा में ट्रांसफार्मर मध्यप्रदेश के भोपाल के ऐशबाग इलाके का 90 डिग्री वाला ओवर ब्रिज जमकर वायरल होने के साथ खूब सुर्खियां भी बटोरी. इस ब्रिज के बाद अब स्मार्ट सिटी सतना से भी हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिसे देख लोग हैरान हैं और माथा पकड़ रहे हैं.शहर में सीसी सड़क का निर्माण किया गया है. जिसके बीच एक ट्रांसफॉर्मर खड़ा छोड़ दिया गया है जो अनहोनी को न्योता दे रहा है. इस रास्ते पर चौबीसों घंटे लोगों का आना-जाना लगा रहता है. अगले हफ्ते करेगी याच‍िका पर सुनवाई मध्यप्रदेश में तय OBC आरक्षण को लागू कराने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट मे दाखिल याचिका पर कोर्ट अगले हफ्ते सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल इस याचिका में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा OBC के लिए तय किए 27 प्रतिशत आरक्षण को लागू करने की मांग की गई है. इस याचिका में आरक्षण के पक्ष में फैसला आया तो इससे नौकरियों और पढ़ाई के लिए ओबीसी वर्ग को फायदा मिलेगा. खरगोन में मृतक शिक्षक के ट्रांसफर के आदेश खरगोन जिले में शिक्षकों के तबादले में प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है। एक निलंबित शिक्षक और एक मृत शिक्षक का भी तबादला कर दिया गया। लोक शिक्षण संचालनालय और जनजातीय कार्य विभाग की ओर से जारी आदेशों में यह चूक सामने आई है जिससे शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। पशुपालन व डेयरी विभाग के नाम में जोड़ा गोपालन प्रदेश में गोपालन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार पशुपालन व डेयरी विकास विभाग का नाम बदलकर इसमें गोपालन शब्द जोड़ेगी। शुक्रवार को सीएम हाउस में गोशाला सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसकी घोषणा की। अब विभाग का नाम पशुपालन डेयरी एवं गोपालन विभाग होगा। सीएम ने यह भी घोषणा की है कि प्राकृतिक गोबर खाद से पैदा अनाज को राज्य सरकार सामान्य से ज्यादा भाव पर खरीदेगी। ट्रफ साइक्लोनिक सकुर्लेशन-लो प्रेशर एरिया एक्टिव मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के आखिरी बचे 2 जिले- भिंड और मऊगंज में भी मानसून आने की आधिकारिक घोषणा कर दी। अब पूरे प्रदेश में मानसून छा गया है।सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि वर्तमान में लो प्रेशर एरिया तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन और दो ट्रफ की एक्टिविटी है। एक ट्रफ प्रदेश के पास से गुजर रही है। इन वजहों से प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है।