राज्य
कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के दौरान जमकर लात घूंसे चले । दरअसल कांग्रेस के इस अभियान में मध्य विधानसभा से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और पूर्व प्रदेश सचिव सैयद साजिद अली के समर्थक आपस में भिड़ गए । यह बैठक मध्य विधानसभा स्थित एक रेस्टोरेंट में चल रही थी । शाम के समय हो रही इस बैठक में दोनों नेताओं ने अपने-अपने समर्थकों को जिला अध्यक्ष की दावेदारी को लेकर पर्यवेक्षक के सामने भेजा था और इसी दौरान दोनों नेताओं के समर्थकों में जमकर मारपीट हो गई इस दौरान बैठक में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना भी मौजूद थे । कांग्रेस इस घटनाक्रम को जोश में आकर मामूली विवाद बता रही है ।