ग्वालियर में होगी एक कैबिनेट की बैठक ग्वालियर में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के 167वें बलिदान दिवस पर 2 दिवसीय बलिदान मेले का आयोजन किया गया। दूसरे दिन बुधवार को मेले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन याद भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में कैबिनेट की एक बैठक का आयोजन ग्वालियर में किया जाएगा। इससे अंचल के विकास के रास्ते खुलेंगे। रेप रेप की कोशिश के दो मामले देवास के निजी मेडिकल कॉलेज में एक ही दिन में रेप और रेप की कोशिश के दो मामले सामने आए। इससे भड़के स्टूडेंट्स ने कॉलेज में जमकर हंगामा किया। देवास-उज्जैन रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन की समझाइश-आश्वासन के बाद मामला शांत हो सका। पदोन्नति नियम 2025 का विरोध कोर्ट जाने की तैयारी 9 साल से अटकी पदोन्नति (प्रमोशन) को लेकर मध्यप्रदेश सरकार से अधिकारी-कर्मचारी संगठन नाराज हैं। संगठनों ने संकेत दिए हैं कि वे सरकार के इस फैसले के विरोध में कोर्ट जा सकते हैं। सामान्य पिछड़ा अल्पसंख्यक वर्ग अधिकारी-कर्मचारी संस्था (स्पीक) ने सरकार के फैसले को सामान्य वर्ग विरोधी बताया है। उन्होंने पदोन्नति नियमों को नई पैकिंग में पुरानी दवाई कहा है। वहीं तृतीय वर्ग कर्मचारी संगठन ने फैसले पर असंतोष जताते हुए कहा है कि सरकार ने वही किया जो 2016 से पहले चल रहा था। हालांकि आरक्षित वर्ग के संगठन अजाक्स ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि इस व्यवस्था के चालू होने से सभी वर्गों को पदोन्नति का मौका मिलेगा। सुपरविजन कमेटी ने 25 कामों को दी मंजूरी मुख्य सचिव अनुराग जैन ने बुधवार को मंत्रालय में सिंहस्थ-2028 की तैयारियों के लिए करीब 40 कामों को मंजूरी दी है। इसमें उज्जैन और आस-पास के जिलों के काम भी शामिल हैं। जो आगामी सिंहस्थ को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा कराए जाने वाले हैं। स्टेट सुपरविजन कमेटी की इस बैठक में उज्जैन समेत सभी संबंधित जिलों के कलेक्टर और अन्य विभागीय प्रमुख मौजूद रहे हैं। रीडिजाइन होगा 90 डिग्री मोड़ वाला ब्रिज भोपाल के ऐशबाग में बने 90 डिग्री मोड़ वाले रेलवे ओवरब्रिज का टर्निंग वाला हिस्सा फिर से बनेगा। पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने बताया कि रेलवे के साथ मिलकर ब्रिज को रीडिजाइन किया जाएगा। अपने टर्निंग को लेकर यह ब्रिज पूरे देश में सुर्खियों में बना हुआ है। इसकी डिजाइन सोशल मीडिया पर भी जमकर ट्रोल हो रही है और इसके मीम्स भी बन रहे हैं। आदिवासियों से छलावा कर रही सरकार बुरहानपुर जिले के धूलकोट में बुधवार को आदिवासी अधिकार सम्मेलन आयोजित हुआ। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा सरकार आपके साथ छलावा कर रही है। सरकार को कहना चाहता हूं कि प्रदेश के अंदर हर जिले में यह जंगल हमारे (आदिवासियों के) हैं। इससे आय हम करेंगे इससे हम कमाएंगे। कर्नाटक से भोपाल लाए गए किंग कोबरा की मौत भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में बुधवार को किंग कोबरा सांप की मौत हो गई। करीब ढाई महीने पहले उसे कर्नाटक से भोपाल लाया गया था। वन विहार में 24 घंटे डॉक्टर किंग कोबरा की निगरानी कर रहे थे। आज वह बाड़े में मृत अवस्था में मिला। एमपी में मानसूनी बारिश का दौर शुरू मध्यप्रदेश के कुल 54 जिलों में मानसून 3 दिन में ही पहुंच गया। सिर्फ एक जिला भिंड बचा है। जहां आज मानसून की एंट्री हो जाएगी। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर शुरू हो चुका है। सुबह भोपाल में बूंदाबांदी हुई और बादल छाए हुए हैं। अशोकनगर और रतलाम में सुबह 5 बजे से कभी तेज तो कभी हल्की बारिश जारी है।