Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Jun-2025

वर्ष 2020 और 2021 में विश्व भर में हड़कंप मचाने वाले कोरोना वायरस यानी कोविड-19 ने एक बार फिर अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है जिसके चलते देहरादून जनपद में एक और मरीज़ कोरोना पॉजिटिव देखने को मिला है। वहीं इसकी रोकथाम के लिए जिला स्वास्थ्य महकमा एक्टिव मोड में कार्य कर रहा है जिसे लेकर देहरादून के सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि पूरे जनपद में कोविड के कुल 56 मामले देखने को मिले हैं जिनमें से 46 मामले देहरादून शहर के अंदर के हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हाल ही में जो मरीज़ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वो देहरादून शहर का है और उसकी अन्य कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है और इसी तरह कोविड के सभी मरीजों में सामान्य लक्षण देखने को मिले हैं। ऋषिकेश: जिलाधिकारी सवीन बंसल ने मंगलवार को ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया जहां अव्यवस्थाएं देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। अचानक निरीक्षण से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीएम ने कार्यालय सभी वार्ड पैथोलॉजी लैब मेडिकल स्टोर और एक्स-रे रूम का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने मरीजों और उनके तीमारदारों से बातचीत कर व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया। निरीक्षण के दौरान पैथोलॉजी लैब में पाई गई अव्यवस्थाओं पर उन्होंने विशेष नाराजगी जताई और जल्द सुधार के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले निरीक्षण की तुलना में इस बार कुछ व्यवस्थाएं बेहतर मिलीं लेकिन कई बिंदुओं पर अब भी सुधार की आवश्यकता है। लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने मेवाती गिरोह की चार महिलाओं सहित पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने आधा दर्जन सोने की चेन बारामद की है। आरोपियों ने कुछ दिनों पहले गीता भवन में चल रहे सत्संग के दौरान यह सोने की चेन महिलाओं के गले से साफ की थी। सभी आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। मामले का खुलासा पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि मेवाती गिरोह के पकड़े गए सभी सदस्य फरीदाबाद हरियाणा और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपियों से बरामद सोने की चेन की कीमत साड़े सात लाख रुपए है। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी संतोष पैथवाल की पूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने बताया कि वह भीड़भाड़ वाले इलाकों में सक्रिय रहते हैं और मौका देखकर महिलाओं के गले से सोने की चेन साफ कर फरार हो जाते हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। देहरादून: बुधवार को हुई राज्य कैबिनेट बैठक में कुल तीन प्रमुख प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक की जानकारी देते हुए डीजी सूचना बंशीधर तिवारी ने बताया कि सहकारिता विभाग में उपनिबंधक ऑडिट (लेवल-11) का नया पद सृजित किया गया है। इससे अब जिला और ब्लॉक स्तर पर ऑडिटिंग की व्यवस्था सुदृढ़ होगी। वहीं पर्यटन विभाग के तहत बद्रीनाथ धाम के मास्टर प्लान में नया बदलाव किया गया है जिसके तहत आईएसबीटी की दीवारों पर बद्रीनाथ से जुड़े धार्मिक चित्रों की म्यूरल पेंटिंग की जाएगी। पशुपालन विभाग में अनुसूचित जाति वर्ग को दी जाने वाली डेयरी सब्सिडी योजना और गंगा राज योजना को आपस में मर्ज करने पर सहमति बनी है। हालांकि सब्सिडी के निर्धारण का प्रस्ताव अगली कैबिनेट बैठक में पेश किया जाएगा। इसके अलावा पशुधन प्रसार अधिकारी के 429 रिक्त पदों के लिए प्रशिक्षण अवधि दो वर्ष से घटाकर एक वर्ष कर दी गई है। रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र के करौंदी गांव स्थित आरोग्यम अस्पताल में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार सिकरोड़ा गांव के एक व्यक्ति का ऑपरेशन हुआ था जिसके बाद उसे तेज दर्द होने लगा। जब मरीज और उसके तीमारदारों ने डॉक्टर अमूल गायकवाड़ से शिकायत की तो डॉक्टर ने गुस्से में आकर मरीज को इलाज के दौरान ही अस्पताल से बाहर निकाल दिया। मरीज को पेशाब की नली ड्रिप और अन्य इलाज उपकरणों सहित अस्पताल से बाहर फेंक दिया गया। तीमारदारों ने जब विरोध किया तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई और उन्हें तीसरी मंजिल से नीचे तक धकेला गया। हंगामा बढ़ने पर अस्पताल प्रबंधन ने मरीज को दोबारा इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया। सूचना मिलते ही कांग्रेस विधायक ममता राकेश मौके पर पहुंचीं और अस्पताल प्रबंधन से शिकायत की। ग्रामीणों ने सीसीटीवी फुटेज जांच की मांग की है। किच्छा: विधायक तिलक राज बेहड़ ने ग्राम सभा नजीबाबाद में पांच करोड़ की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (टाइप-A) का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह केंद्र उनकी विधानसभा की 10 महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक था जिसे आज पूर्ण कर दिया गया है। यह योजना मुख्यमंत्री घोषणा में भी शामिल थी जिसका शुभारंभ उनके अथक प्रयासों से संभव हो सका। विधायक ने इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनसिंह रावत का आभार व्यक्त किया। फिलहाल यह स्वास्थ्य केंद्र किराए के भवन में संचालित होगा जबकि भूमि का स्थानांतरण हो चुका है और शीघ्र ही अपनी इमारत में स्थानांतरित किया जाएगा। केंद्र के उच्चीकरण और आवश्यक पदों के सृजन की प्रक्रिया भी की जाएगी। इससे क्षेत्रवासियों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होंगी और उन्हें अब दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।